नई दिल्ली: Chhath Puja 2018 Special Train: दिवाली और छठ पूजा जैसे आगामी त्योहारों का ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार और झारखंड में विभिन्न मार्गों पर कुछ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोग अपने घर जाते हैं जिस कारण ट्रेन में भीड़ अधिक हो जाती है. इस कारण भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है. टिकटों को रेलवे काउंटर पर जाकर और ircrc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
भारतीय रेलवे, दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से गोरखपुर, दरभंगा, गया, बरौनी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, जयनगर, पुणे और पटना से विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही है. यहां कुछ विशेष मार्ग दिए गए हैं जिन पर रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगी. यह इस प्रकार हैं.
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार एसी स्पेशल एक्सप्रेस: 16 अक्टूबर से ट्रेन नंबर 04042 आनंद विहार से हर मंगलवार को 00.10 बजे रात को चलेगी. वही ट्रेन 04041 जयनगर से हर बुधवार को 01.35 बजे रात को चलेगी.
नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस: यह दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से 17 नवंबर तक के लिए शुरू हो चुकी है. ट्रेन नंबर 04404 हर मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 शाम बजे चेलगी, जबकि ट्रेन नंबर 04403 हर बुधवार और शनिवार को 21.35 बजे रात को बरौनी से वापसी करेगी.
हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस: 16 अक्टूबर से ट्रेन शुरू हो चुकी है, यह दिल्ली-पुणे ट्रेन नंबर- 04418 हर मंगलवार को निजामुद्दीन से 21.35 बजे चलेगी और ट्रेन नंबर 04417 पुणे से हर गुरुवार को 05.15 बजे चलेगी.
दिल्ली जेएन-मुजफ्फरपुर जेएन-दिल्ली जेएन एक्सप्रेस: यह दिल्ली-मुजफ्फरपुर ट्रेन 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. ट्रेन नंबर 04030 प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली से 13.45 बजे चलेगी. वही ट्रेन नंबर 04029 हर गुरुवार और रविवार को 14.30 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी.
आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार से प्रत्येक गुरुवार को 16.55 बजे चलेगी और ट्रेन नंबर 04001 भागलपुर से 17.30 बजे प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान करेगी.
आनंद विहार-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, ट्रेन नंबर 04046 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार को 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि ट्रेन 04045 प्रत्येक रविवार को 17.25 बजे गोरखपुर से चलेगी.
आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, ट्रेन 04022 आनंद विहार से 00.10 बजे हर शनिवार को चलेगी जबकि पटना से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे प्रस्थान करेगी.
आनंद विहार-गया-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: 4 नवंबर से ये ट्रेन शुरू होगी, ट्रेन नंबर 04044 आनंद विहार से हर रविवार को 00.10 बजे गया के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04043 हर रविवार को 23.20 बजे गया से प्रस्थान करेगी.
दिल्ली जेएन-दरभंगा-दिल्ली जेएन एसी स्पेशल एक्सप्रेस: 5 नवंबर से दरभंगा विशेष ट्रेन नंबर- 04024 हर सोमवार और गुरुवार को 11.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वही ट्रेन नंबर 04023 हर मंगलवार और शुक्रवार को 12.00 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…