पटना: छठ पर्व की तैयारी जहां हर परिवार में लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं खबर है कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पर्व नहीं मनाएंगी. राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव के अनुसार राबड़ी देवी की सेहत ठीक नहीं रहने के चलते वह इस बार छठ पूजा नहीं करेंगी.
हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि राबड़ी देवी ने छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है. छठ पर्व हर साल लालू यादव के घर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में इस बार उनका छठ नहीं मनाने का फैसला सच में हैरान कर देने वाला है.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बात का तेज प्रताप के मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की है कि वह तेज प्रताप की खबरें ना चलाए और दिखाएं क्योंकि इससे लालू यादव की सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है. दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शादी के 6 महीने बाद की तलाक की अर्जी कोर्ट में दे दी है. और साथ ही तेज प्रताप परिवार से भी नाराज हो गए हैं. बेटे की इस के कारण ही राबड़ी देवी की तबीयत खराब हो गई है.
बता दें कि आज तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी का बर्थडे है और राबड़ी और लालू को उम्मीद थी कि आज के दिन तेज प्रताप यादव घर वापस आज जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज सुबह ही राबड़ी देवी ने बेहद ही भावुक ट्वीट किया और लिखा कि तेज-तेजस्वी जी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास को तथा महिला सुरक्षा को एक नई बुलन्दी देंगे, ऐसी अपेक्षा है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…