Chetan Chauhan Passes Away: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में होमगार्ड मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान का 73 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हुआ है. चेतन चौहान का निधन आज लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. बता दें कि चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में इलाजा चल रहा था. उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि चेतन चौहान की एक दिन पहले ही तबीयत काफी बिगड़ गई थी. डॉक्टरों ने इसका कारण किडनी फेल होना बताया था. किडनी फेल होने के बाद से चेतन चौहान लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. जुलाई के महीने में चेतन चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. चेतन चौहान के असमय निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
चेतन चौहान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा चेतन चौहान ने सात वनडे मैच में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मुकाबले में चेतन चौहान के नाम 2084 रन दर्ज है. टेस्ट मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है.
वर्तमान में अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से विधायक चेतन चौहान ने क्रिकेट के बाद राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत की थी. चेतन चौहान विधायक के साथ बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. 1991 और 1998 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी की तरफ से सांसद बने थे. वर्तमान में वह योगी सरकार में होमगार्ड मंत्री के पद पर थे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…