Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नई: पत्नी ने किया सेक्स से इनकार तो जल्लाद पति ने काट दिया सिर

चेन्नई: पत्नी ने किया सेक्स से इनकार तो जल्लाद पति ने काट दिया सिर

चेन्नई के थिरुवेरंबूर के त्रिची जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिर धड़ से अलग कर दिया. आपसी कलह के कारण पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
MURDER
  • October 8, 2018 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. चेन्नई के एक 34 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की सिर धड़ से अलग कर दिया. मामला रविवार का है जब पत्नी द्वारा सेक्स के इनकार से शख्स को गुस्सा आ गया था. घटना तमिल नाडू के थिरुवेरंबूर के त्रिची जिले की है. आरोपी की पहचान शंकर सगयाराज के रूप में हुई जो कत्तूर का है. पुलिस ने बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मृतक की पहचान 26 वर्षीय जेसिंथा जोसबिन के रूप में हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सगयाराज  और जेसिंथा ने इस साल जनवरी में शादी की थी. हालांकि, जोड़े ने शादी के कुछ हफ्तों के बाद झगड़ना शुरू कर दिया. सगयाराज के काम पर आने जाने के समय में देरी उनके झगड़े के प्रमुख कारणों में से एक बन गई. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महीने पहले, उसने जेसिंथा के सोने के आभूषणों को उसको बताए बिना गिरवी रख दिया जिससे वैवाहिक विवाद और भी बढ़ गया.

पति की हरकतों से परेशान जेसिंथा दो महीने पहले तंजावुर जिले में अपने माता-पिता के घर चली गई थीं. लेकिन, 30 सितंबर को साराराज और उसके माता-पिता उसे वापस घर लाने के लिए जेसिंथ के घर गए. अपने पति के घर वापस आने के तुरंत बाद, जेसिंथा ने सागरराज के साथ झगड़ा किया और उससे यौन संबंध रखने से इनकार कर दिया. इस इनकार गुस्साए सगयाराज ने लगभग 2 बजे जब जेसिंथ नींद में गहरी थी, तो उसे गले लगाने की कोशिश की और फिर क्रूरता से उसे मार डाला.

गाजियाबाद: मस्जिद की छत पर मिली 7 साल की बच्ची की लाश, राजनीतिक रंजिश में हत्या की आशंका

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी प्रशांत चौधरी के समर्थन में काला दिवस मनाने वाले 2 पुलिस वाले सस्पेंड, 13 लाइन हाजिर

Tags

Advertisement