चेन्नै. तमिलनाडु में बदमाशों की पार्टी में धर पकड़ का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. अभी तक आपने फिल्मों में ही बदमाशों की पार्टी पर पुलिस के धावे का सीन देखा होगा लेकिन यहां वास्तविक रूप में नजर आया. पुलिस ने एक साथ 60 बदमाशों को धर दबोचा. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस को पहले से इस पार्टी की कोई सूचना नहीं थी. लेकन एक कार की जांच के दौरान सामने आया कि कुछ बदमाश अपने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर साथी की पार्टी में जमा हुए हैं. पार्टी में पुलिस पहुंच गई और 60 से ज्यादा बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से कई कार और दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है.
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में शहर भर के बदमाश इकट्ठा हुए थे. पार्टी देने वाले बदमाश का नाम बिनू है. बिनू ने अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी. इसमें उसने स्थानीय बदमाशों को आमंत्रित किया था. इतना ही नहीं पार्टी में केक भी बदमाशों के अंदाज में काटने की तैयारी की गई थी. यहां केक काटने के लिए चाकू नहीं बल्कि बड़ी दरांती रखी गई थी.
इस पार्टी में शहर भर के करीब 100 बदमाश शरीक हुए थे. जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए सभी लोग बिनू की तरह ही आपराधिक पृष्ठभूमि के थे. पुलिस को पहले से बदमाशों के जमावड़े की कोई जानकारी नहीं थी. दरअसल एक कार की जांच के आधार पर पुलिस बदमाशों के जत्थे को कब्जे में करने में कामयाब रही. दरअसल, एक कार की जांच के दौरान पुलिस को तीन लोग दरांती और चाकू के साथ मिले. इनसे पूछताछ पर पार्टी का पता चला. इन लोगों के कबूलनामे के बाद आनन-फानन में पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं और पार्टी स्थल को चारों ओर से घेर लिया. वहीं उसी वक्त बदमाशों को भी पुलिस की भनक लग गई. पुलिस को आते देख पार्टी आयोजित करने वाला बिनू और उसके कई साथी भाग निकले लेकिन करीब 60 बदमाश हत्थे चढ़ गए.
VIDEO: लखनऊ में रिवॉल्वर रानी बन पत्नी ने बचाई पत्रकार पति की जान, बदमाशों पर झोंका फायर
गाजियाबाद: एक्शन में यूपी पुलिस, एक घंटे में तीन मुठभेड़, चार बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…