Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नै: बर्थडे पार्टी का जश्न मना रहे थे 100 कुख्यात बदमाश, पुलिस ने 60 को धर दबोचा

चेन्नै: बर्थडे पार्टी का जश्न मना रहे थे 100 कुख्यात बदमाश, पुलिस ने 60 को धर दबोचा

चेन्नई में कुख्यात बदमाश के जन्मदिन की पार्टी में जमा हुए थे शहर के बदमाश. पुलिस को भनक लगी और पार्टी स्थल को घेरकर 60 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों ने केक काटने के लिए भी पूरी गुंडई स्टाइल में बड़ी दरांती रखी हुई थी. पुलिस को कार की जांच से शक हुआ और फिर रंग में भंग पड़ गया.

Advertisement
Rowdies party Chennai
  • February 8, 2018 12:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नै. तमिलनाडु में बदमाशों की पार्टी में धर पकड़ का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. अभी तक आपने फिल्मों में ही बदमाशों की पार्टी पर पुलिस के धावे का सीन देखा होगा लेकिन यहां वास्तविक रूप में नजर आया. पुलिस ने एक साथ 60 बदमाशों को धर दबोचा. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस को पहले से इस पार्टी की कोई सूचना नहीं थी. लेकन एक कार की जांच के दौरान सामने आया कि कुछ बदमाश अपने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर साथी की पार्टी में जमा हुए हैं. पार्टी में पुलिस पहुंच गई और 60 से ज्यादा बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने मौके से कई कार और दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है.

नवभारत टाइम्स के मुताबिक, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में शहर भर के बदमाश इकट्ठा हुए थे. पार्टी देने वाले बदमाश का नाम बिनू है. बिनू ने अपने जन्मदिन की पार्टी दी थी. इसमें उसने स्थानीय बदमाशों को आमंत्रित किया था. इतना ही नहीं पार्टी में केक भी बदमाशों के अंदाज में काटने की तैयारी की गई थी. यहां केक काटने के लिए चाकू नहीं बल्कि बड़ी दरांती रखी गई थी.

इस पार्टी में शहर भर के करीब 100 बदमाश शरीक हुए थे. जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए सभी लोग बिनू की तरह ही आपराधिक पृष्ठभूमि के थे. पुलिस को पहले से बदमाशों के जमावड़े की कोई जानकारी नहीं थी. दरअसल एक कार की जांच के आधार पर पुलिस बदमाशों के जत्थे को कब्जे में करने में कामयाब रही. दरअसल, एक कार की जांच के दौरान पुलिस को तीन लोग दरांती और चाकू के साथ मिले. इनसे पूछताछ पर पार्टी का पता चला. इन लोगों के कबूलनामे के बाद आनन-फानन में पुलिस ने विशेष टीमें गठित कीं और पार्टी स्थल को चारों ओर से घेर लिया. वहीं उसी वक्त बदमाशों को भी पुलिस की भनक लग गई. पुलिस को आते देख पार्टी आयोजित करने वाला बिनू और उसके कई साथी भाग निकले लेकिन करीब 60 बदमाश हत्थे चढ़ गए.

VIDEO: लखनऊ में रिवॉल्वर रानी बन पत्नी ने बचाई पत्रकार पति की जान, बदमाशों पर झोंका फायर

गाजियाबाद: एक्शन में यूपी पुलिस, एक घंटे में तीन मुठभेड़, चार बदमाश घायल

Tags

Advertisement