नई दिल्ली: देश में मोदी सरकार चीतों को भारत में बसाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसके लिए तमाम प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। मालूम हो कि नामीबिया (Namibia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) से 20 चीते लाए गए थे। लेकिन 45 दिनों में तीन चीतों की मौत हो गई। इस वजह से पूरे चीता प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी चीतों की मौत पर चिंता जताते हुए सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं। सवाल यह भी उठता है कि क्या कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) इन चीतों के लिए कम पड़ रहा है। क्या सरकार ने चीतों को लाने में किसी तरह की जल्दबाजी की? कूनो के अलावा सरकार चीतों को कहां रखने की तैयारी कर रही है?
खबर के मुताबिक, नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा ने 27 मार्च को दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि इसकी मौत किडनी की बीमारी से हुई थी। बाद में 23 अप्रैल को साउथ अफ्रीका से लाए गए उदय नाम के चीते की मौत हो गई। दो एक के बाद एक चीतों की मौत से हर कोई हैरान था कि इसी कड़ी में एक और चीते की मौत हो गई। 9 मई को साउथ अफ्रीका से लाई गई मादा चीता दक्ष की मेटिंग के समय पर लड़ाई में मौत हो गई थी। 45 दिन में तीन चीतों की मौत से पूरे चीता प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि थोड़ी राहत यह रही कि ज्वाला नाम के एक चीते ने मार्च में चार शावकों को जन्म दिया।
विदेशों से लाए गए 20 चीतों को MP के कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था। कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि कूनो इतनी बड़ी तादाद में चीतों को रखने के लिए पर्याप्त नहीं है। आपको बता दें, चीतों का मुख्य शिकार चीतल होता है। साल 2014 में कूनो में प्रति वर्ग किलोमीटर औसतन 60 चीतल थे, लेकिन अब उनकी तादाद घटकर 20 के आसपास रह गई है। ऐसे में बचे हुए चीतों को दूसरी जगह ले जाना चाहिए। जिससे कि आगे और चीतों की मौत को रोका सके।
• सैकड़ों सालों तक चीते देश में शानोशौकत का हिस्सा रहे।
• चीतों के शिकार का रिकॉर्ड आखिरी बार 1948 में दर्ज किया गया।
• कोरिया के राजा ने 3 चीतों का शिकार किया था।
• साल 1952 में चीतों को विलुप्त करार दिया गया था।
• 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से कुल 8 चीते भारत लाए गए।
• 18 फरवरी 2023 को 12 चीते साउथ अफ्रीका से लाए गए।
• केंद्र सरकार का मकसद अगले 5 साल में 50 चीते लाने की है।
• साल 2009 में भी सिंगापुर से 4 चीते लेकर भारत लाए गए थे।
• 27 मार्च को साशा (मादा चीता) की किडनी फेल होने से मौत।
• 23 अप्रैल को दिल फेफड़े खराब होने से उदय चीता की मौत।
• 9 मई को दक्षा ने मेटिंग के वक्त लड़ाई दम तोड़ दिया।
• 29 मार्च को ज्वाला (मादा चीता) ने चार शावकों को जन्म दिया।
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…