नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक मेट्रो चलाने का ऐलान किया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से टर्मिनल स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी. डीएमआरसी का कहना है कि दिवाली के दिन भी मेट्रो सामान्य दिनों की तरह चलेगी, जिससे त्योहार के दिन यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो यातायात हमेशा की तरह निर्धारित समय पर जारी रहेगा.
डीएमआरसी ने दिवाली से पहले मंगलवार और बुधवार को 60 मेट्रो ट्रिप की घोषणा की थी. डीएमआरसी ने यह फैसला राजधानी के ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लिया था. दिवाली के दिन भी दिल्लीवासियों को मेट्रो की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. आंकड़ों की मानें तो दिल्ली मेट्रो हर दिन सभी लाइनों पर 4000 यात्राएं करती है.
LAST METRO TRAIN SERVICE TO COMMENCE AT 10:00 PM (INSTEAD OF ROUTINE 11:00 PM) FROM TERMINAL STATIONS OF ALL LINES ON DIWALI
On account of the Diwali festival, the last Metro train service on 31st October, 2024 (Thursday) will start at 10:00 PM from terminal stations of all…
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 30, 2024
डीएमआरसी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि अगर आप दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार जा रहे हैं, दोस्तों या परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और सिर्फ दिल्ली घूमने जा रहे हैं तो मेट्रो से यात्रा करें. इससे आप लंबे ट्रैफिक जाम और भारी प्रदूषण से बच जाएंगे. आइए हम सब मिलकर इस त्योहारी सीजन को परेशानी मुक्त और टिकाऊ बनाएं.
आमतौर पर दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन 11 बजे टर्मिनल से निकलती है. लेकिन दिवाली के दिन मेट्रो टर्मिनल से सिर्फ 1 घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे ही गंतव्य के लिए रवाना होगी. इसके मुताबिक दिल्लीवासी आज यानी दिवाली की रात 10 बजे तक मेट्रो की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
Also read….