Deepak Chahar की पत्नी के साथ लाखों की ठगी, मिल रही धमकियां

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दीपक की पत्नी जया भारद्वाज के साथ लाखों की धोखाधड़ी हुई है.जूते के कारोबार के नाम पर जया के साथ 10 लाख रुपये की ठगी की गई है. ये आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के […]

Advertisement
Deepak Chahar की पत्नी के साथ लाखों की ठगी, मिल रही धमकियां

Riya Kumari

  • February 3, 2023 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दीपक की पत्नी जया भारद्वाज के साथ लाखों की धोखाधड़ी हुई है.जूते के कारोबार के नाम पर जया के साथ 10 लाख रुपये की ठगी की गई है. ये आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख पर लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला?

दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर ने थाना हरी पर्वत में इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज़ करवाया है. उनकी शिकायत में बताया गया है कि पैसे वापस मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई है. इतना ही नहीं उन्हीं जान से भी मरने की धमकी दी गई है. आगरा पुलिस उपयुक्त विकाश कुमार ने यह मामला दर्ज़ किया है.

मिली जान से मारने की धमकी

बता दें, उत्तर प्रदेश के आगरा में दीपक का परिवार रहता है. अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक कमलेश पारिख और उनके बेटे पर ध्रुव पारिख पर दीपक के पिता ने उनकी बहू जया भारद्वाज से 10 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. लोकेंद्र के अनुसार जया ने ध्रुव और कमलेश के साथ एग्रीमेंट किया था. यह एग्रीमेंट जूते के व्यवसाय के लिए हुआ था. इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से करीब 10 लाख रुपए भी ट्रांसफर किए गए थे. इन्हीं पैसों को लेकर ध्रुव और कमलेश ने दीपक की पत्नी जया के साथ धोखाधड़ी की है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज़

दरअसल जब दीपक के पिता और उनकी पत्नी ध्रुव और कमलेश से अपने पैसे वापस मांगने के लिए गए तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की. यहां तक कि उन्हें जान से भी मारने की धमकी दी गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने IPC की धारा 420 , 406 , 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ठगी का शिकार होने के बाद क्रिकेटर का परिवार काफी परेशान है. ऐसे में देखना ये है कि दोषियों को कब तक सजा मिलती है और उनपर क्या कार्रवाई की जाती है.

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement