Inkhabar logo
Google News
दिल्ली-NCR में आज से मिलेगा सस्ता टमाटर, UP-राजस्थान में 90 रुपये किलो बेचने की योजना

दिल्ली-NCR में आज से मिलेगा सस्ता टमाटर, UP-राजस्थान में 90 रुपये किलो बेचने की योजना

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। जो लोग कभी एक-एक किलो खरीदा करते थे वो अब केवल 250 ग्राम खरीदने पर मजबूर हो गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने लोगों के लिए राहत भरी खबर का ऐलान किया है। एनसीसीएफ ने कल गुरुवार को ऐलान किया है कि वह आज शुक्रवार (14 जुलाई) से 90 रुपये किलो टमाटर उपलब्ध कराएगी।

मोबाइल वैन के जरिए बेचे जाएंगे टमाटर

एनसीसीएफ के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-NCR क्षेत्र में मोबाइल वैन के जरिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर बेचा जाएगा। उन्होंने टमाटर बिकने वाले इलाकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक पर मौजूद एनसीसीएफ ऑफिस में टमाटर बेचे जाएंगे। इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा और अन्य जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे।

140 से लेकर 200 रुपये किलो तक पहुंची कीमत

अधिकारी के अनुसार दिल्ली-NCR के साथ सहकारी संस्था वीकेंड पर कानपुर, लखनऊ और जयपुर जैसे अन्य शहरों में भी टमाटर की बिक्री शुरू करेगी। फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में टमाटर की कीमत 140 से लेकर 200 रुपये किलो तक जा पहुंची है। इससे लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नाफेड को टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।

Tags

increase in tomato priceprice hiketoday tomato pricetomato pricetomato price delhiTomato Price Hiketomato price hike in patna manditomato price hike in telanganatomato price hike indiatomato price hike newstomato price hike reasontomato price huge hikeTomato price in Delhitomato price in indiaTomato Price In UPtomato price increaseTomato Price Risetomato price todaytomato pricestomato prices hikedTomatoes Price Hike
विज्ञापन