नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। जो लोग कभी एक-एक किलो खरीदा करते थे वो अब केवल 250 ग्राम खरीदने पर मजबूर हो गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने लोगों के लिए राहत भरी खबर का ऐलान किया है। एनसीसीएफ ने कल गुरुवार को ऐलान किया है कि वह आज शुक्रवार (14 जुलाई) से 90 रुपये किलो टमाटर उपलब्ध कराएगी।
एनसीसीएफ के एक अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-NCR क्षेत्र में मोबाइल वैन के जरिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर बेचा जाएगा। उन्होंने टमाटर बिकने वाले इलाकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक पर मौजूद एनसीसीएफ ऑफिस में टमाटर बेचे जाएंगे। इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा और अन्य जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे।
अधिकारी के अनुसार दिल्ली-NCR के साथ सहकारी संस्था वीकेंड पर कानपुर, लखनऊ और जयपुर जैसे अन्य शहरों में भी टमाटर की बिक्री शुरू करेगी। फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में टमाटर की कीमत 140 से लेकर 200 रुपये किलो तक जा पहुंची है। इससे लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नाफेड को टमाटर बेचने का निर्देश दिया है।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…