नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी शपल ले ली हैं। विष्णुदेव साय ने सीएम के रुप में पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बता दें कि बीजेपी आलाकमान के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में विधायक दल की […]
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी शपल ले ली हैं। विष्णुदेव साय ने सीएम के रुप में पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बता दें कि बीजेपी आलाकमान के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम को सर्वसम्मति से चुन लिया गया था। साथ ही दो डिप्टी अरुण साव और विजय शर्मा ने भी पद एंव गोपनीयता की शपथ ली।
छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ जब दो – दो डिप्टी सीएम चु्ने गए हो। वहीं दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि विजय शर्मा कवर्धा सीट से विधायक चुने गए है। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद अनवर को 40 हजार वोटों से हराया था। वहीं अरुण साव लोमरी विधानसभा से जीतकर आए है। इससे पहले वो लोकसभा 2019 में सांसद चुने गए थे।
छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह में पीए मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। इसके अलावा मंच पर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद थे। जिसमें रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत शामिल थे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी।