Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Plane crash in Mumbai Ghatkopar: घाटकोपर के रिहायशी इलाके में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, एक राहगीर समेत 5 लोगों की मौत

Plane crash in Mumbai Ghatkopar: घाटकोपर के रिहायशी इलाके में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, एक राहगीर समेत 5 लोगों की मौत

Plane Crash in Mumbai Ghatkopar: मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने से 5 लोगों की मौत हो गई. ये चार्टर्ड प्लेन घाटकोपर के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ है.

Advertisement
Chartered plane crashed ghatkopar area in mumbai
  • June 28, 2018 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. जिसके कारण एक राहगीर समेत 5 लोगों की मौत हो गई. ये चार्टर्ड प्लेन घाटकोपर के रिहायशी इलाके में एक निमार्णाधीन इमारत परल गिरा है. बताया जा रहा है कि ये प्लेन पान मसाला कंपनी पान पराग के मालिक का है. ये दुर्घटना घाटकोपर के सर्वोदय एनक्लेव इलाके में हुई है.

डीजीसीए की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि चार्टर्ड प्लेन गलत रास्ते पर जा रहा था. बता दें कि छोटे प्लेन को जुहू के इलाके में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है. जूहू रनवे बड़ी फ्लाइट्स के लिए है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ है. इस विमान का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है.

बताया जा रहा है कि ये चार्टर्ड प्लेन मुंबई के यूवाई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का है. यह बिजनेस टायकून दीपक कोठारी का है. जोकि पान पराग के मालिक हैं.

2 बच्चों की मौत पर रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा, बिजली न होने से अस्पताल में गई थी मासूमों की जान

शैलजा द्विवेदी हत्याकांडः मर्डर के बाद इस तरह बीते थे कातिल मेजर निखिल हांडा के 24 घंटे

Tags

Advertisement