Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान को मिली बम की धमकी, 238 लोगों के साथ उज्बेकिस्तान डायवर्ट हुई फ्लाइट

रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान को मिली बम की धमकी, 238 लोगों के साथ उज्बेकिस्तान डायवर्ट हुई फ्लाइट

नई दिल्ली। अजूर एयरलाइंस की प्लेन ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 2 बच्चों और 7 क्रू मेंबर समेत कुल 238 लोग सवार थे। उड़ान के बीच में ही सुरक्षा को लेकर विमान में अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसके कारण इस विमान को आनन-फानन […]

Advertisement
रूस से गोवा आ रहे चार्टर्ड विमान को मिली बम की धमकी, 238 लोगों के साथ उज्बेकिस्तान डायवर्ट हुई फ्लाइट
  • January 21, 2023 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अजूर एयरलाइंस की प्लेन ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 2 बच्चों और 7 क्रू मेंबर समेत कुल 238 लोग सवार थे। उड़ान के बीच में ही सुरक्षा को लेकर विमान में अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसके कारण इस विमान को आनन-फानन में उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

ईमेल द्वारा 12.30 बजे मिली सूचना

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार अजूर एयरलाइंस के इस प्लेन को सवा चार बजे गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था। उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट (AZV2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विमान में बम लगाए जाने की खबर डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर द्वारा 12.30 बजे एक ईमेल द्वारा दी गई थी।

11 दिनों में दूसरी ऐसी घटना

गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस एजूर की फ्लाइट में बम मिलने के खबर की ऐसी दूसरी घटना है। इसके पहले देर रात 9 जनवरी को मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बम मिलने की सूचना को गंभीरता से लिया और तुरंत पायलट से संपर्क करके फ्लाइट को पास के एक एयरपोर्ट पर लैंड कराया।

Advertisement