नई दिल्ली: ऐसा देखा जाता है कि कई बार आखिरी समय में आपको अपनी यात्रा का टिकट कैंसिल करना पड़ता है. इस स्थिति में कैंसिलेशन चार्ज भी देना पड़ता है. लेकिन हम आपको अब ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसमें आपको टिकट कैंसिल करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रेलवे की नई नीति के अनुसार अगर आपने किसी यात्रा के लिए निर्धारित दूरी का टिकट करवाया है लेकिन अंतिम समय में आपको वो यात्रा नहीं करनी और आप टिकट कैंसिल करवाना चाहते हैं तो रुकिए आप उस टिकट को अपने किसी परिवार के सदस्य को हस्तांतरित कर सकते हैं. यहां बता दें कि जब आप किसी कन्फर्म टिकट को कैंसिल करवाते हैं तो आपको इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है, लेकिन अब रेलवे के नए नियम के चलते आपकी टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति सफर कर सकता है.
सवाल ये बनता है कि आप अपनी टिकट किस-किस को ट्रांसफर कर सकते हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार इस तरह के टिकट पर परिवार का ही कोई भी सदस्य सफर कर सकता है. इसमें माता-पिता, भाई-बहन शामिल हैं. आप अपने टिकट को दोस्तों और रिश्तेदारों को नहीं दे सकते, ऐसे टिकट उनके किसी काम के नहीं होंगे.
-भारतीय रेलवे के अनुसार अगर आप अपनी टिकट अपने परिवार के किसी सदस्य को देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 24 घंटे पहले टिकट काउंटर पर जाकर अप्लाई करना होगा.
-आप जब अपना कन्फर्म टिकट ट्रांसफर करने जाएं तो अपने साथ टिकट का एक प्रिंटआउट अवश्य ले जाएं.
-नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट ट्रांसफर करवाएं इसके लिए आपको अपना एक आईडी प्रूफ भी साथ रखना होगा.
जब भी हम अपनी रेलवे टिकट कैंसिल करवाने का मन बनाते हैं तो एक ही ख्याल आता है कितने पैसे कटेंगे. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आपकी टिकट कैंसिल करने के लिए भारतीय रेलवे कितना चार्ज करती है. ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे पहले अगर आप अपना जनरल क्लास का टिकट कैंसिल करवाते हैं तो आपको 60 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं, स्लीपर क्लास में 120, थर्ड ऐसी में 180, सेकंड ऐसी में 200 और फर्स्ट ऐसी व एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपए चार्ज किए जाएंगे. इसमें जीएसटी शामिल होगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…