Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अतीक-अशरफ हत्याकांड: तीनों शूटर्स के खिलाफ 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

अतीक-अशरफ हत्याकांड: तीनों शूटर्स के खिलाफ 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 40 साल से अधिक समय तक अपना माफिया राज चलाने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. ये हत्या तब हुई जब दोनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया था. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनके खिलाफ अब पुलिस की एसआईटी […]

Advertisement
  • July 13, 2023 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 40 साल से अधिक समय तक अपना माफिया राज चलाने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. ये हत्या तब हुई जब दोनों को पुलिस कस्टडी में रखा गया था. मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनके खिलाफ अब पुलिस की एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ये चार्जशीट 2000 पन्नों की है जो शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के खिलाफ दाखिल की गई है.

 

56 पन्नों में आरोपपत्र दायर

इस आरोपपत्र को 56 पन्नों में दाखिल किया गया है इसके अलावा तकरीबन 2000 पन्ने की केस डायरी भी दाखिल की गई है. गौरतलब है कि 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में हत्या कर दी गई थी.

SIT टीम को दिया था 90 दिनों का समय

अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार ने SIT टीम का गठन भी किया था. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि इस दोहरे माफिया हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT की टीम 90 दिनों का समय समाप्त होने के बाद जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सकती है. बताया जा रहा था कि पुलिस 15 जुलाई को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकती है जो 13 जुलाई को कर दी गई है.

पुलिस अभिरक्षा में मारी गई थी गोली

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है. बता दें, तीनों शूटर्स पत्रकारों के भेष रख कर अतीक और अशरफ के करीब आए थे.

Advertisement