नई दिल्लीः चारधाम यात्रा शुरू हुए अभी छह दिन ही बीते हैं, लेकिन शुरुआती कुछ दिनों में ही तीर्थयात्रियों की संख्या ने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मात्र छह दिनों में 155584 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे। पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या 69% बढ़ी है। पिछले साल पांच दिनों में 91,838 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे थे।
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालु बेहद उत्साहित हैं। इसी वजह से बाबा के दर पर आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. तीर्थयात्री आस्था के मार्ग की ओर इतने आकर्षित थे कि अराजकता और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी उन्हें गौण विषय लगीं। चारधाम में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार भी रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। पिछले वर्ष पूरी यात्रा के दौरान 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये थे। इस बीच, केवल छह दिनों में 337,732 तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए। पिछले साल यह संख्या 194,342 थी।
तीर्थयात्रियों का उत्साह इतना है कि उन्हें मंदिर में दर्शन पाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है। देर रात तक दर्शन करने पड़ रहे हैं। पिछले साल 22 अप्रैल से 18 नवंबर तक चली चारधाम यात्रा में 56 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था. 2020 और 2021 में कोरोना वायरस महामारी के कारण चारधाम यात्रा पूरी तरह से नहीं हो सकी थी. फिर 2021 में केवल 5.29 लाख तीर्थयात्री आए और 2020 में केवल 3.30 लाख तीर्थयात्री आए। 2019 में 34.77 लाख लोग आए।
Report: मार्च तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर गिरकर 6.7 प्रतिशत, महिलाओं की बेरोजगारी में गिरावट
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…