Inkhabar logo
Google News
1 जुलाई से होंगे ये बदलाव, आपके दैनिक जीवन पर करेंगे असर

1 जुलाई से होंगे ये बदलाव, आपके दैनिक जीवन पर करेंगे असर

Rule Changes From July 2024: जून का अंत नजदीक है और नए महीने के साथ ही देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होंगे, जो सीधे आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर प्रभाव डालेंगे। इसमें एलपीजी सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड नियम तक शामिल हैं। यहां हम इनमें हुए महत्वपूर्ण बदलावों को विस्तार से जानेंगे।

नए महीने में बदलने वाले नियम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन करती हैं। यह बदलाव 1 जुलाई को सुबह 6 बजे के बाद प्रभावी होंगे। इससे लोगों को सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने घोषणा की है कि 20 जुलाई से कुछ अप्रचलित पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट बंद होंगे। इसमें शून्य बैलेंस वाले इनएक्टिव वॉलेट शामिल हैं।

ICICI बैंक ने निवेदन किया है कि 1 जुलाई, 2024 से सभी कार्डों के लिए कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

SBI कार्ड ने 15 जुलाई 2024 से सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं करने की घोषणा की है।

1 जुलाई से, पीएनबी रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का लांच एक्सेस प्रोग्राम संशोधित किया जाएगा, जिससे हर तिमाही 1 घरेलू हवाई अड्डा / रेलवे लाउंज एक्सेस और हर वर्ष 2 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लाउंज एक्सेस प्राप्त किया जा सकेगा।

एक्सिस बैंक ने सिटी-ब्रांडेड कार्ड का माइग्रेशन 15 जुलाई 2024 तक पूरा करने की घोषणा की है। ग्राहकों को नए एक्सिस बैंक कार्ड के लाभों का आनंद लेने के लिए समयबद्ध रहने की सलाह दी जाती है।

 

ये भी पढ़ें: भारत की एक ऐसी रहस्यमयी घाटी, जहां जाने वाले लोग हो जाते हैं लापता

Tags

ICICI bank credit cardimportant newsinkhabarITRLPG Gad PricesPNB platinum debit cardRule Changes From July 2024SBI Credit Carviral news
विज्ञापन