Advertisement

बैंक लॉकर से लेकर एलपीजी के दामों तक बदलाव , लाए गए नए नियम

नई दिल्ली। ये साल यानी 2022 जल्द ही खत्म होने वाला है और नए साल का आगाज होने वाला है। बता दें , ऐसे में नए साल के साथ ही आपके बैंक और फाइनेंस से संबंधित कई रूल्स में बदलाव होने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब […]

Advertisement
बैंक लॉकर से लेकर एलपीजी के दामों तक बदलाव , लाए गए नए नियम
  • December 23, 2022 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ये साल यानी 2022 जल्द ही खत्म होने वाला है और नए साल का आगाज होने वाला है। बता दें , ऐसे में नए साल के साथ ही आपके बैंक और फाइनेंस से संबंधित कई रूल्स में बदलाव होने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा , हम आपको उन वित्तीय बदलावों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक , जिन वित्तीय नियमों में 1 जनवरी 2023 से बदलाव होने वाला है वह है – क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर , जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग , सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ी के दामों में बढ़ोतरी जैसे नियम भी शामिल हैं। आपको बताते हैं कि नए साल ऐसे कौन से बदलाव होने वाले हैं जो आपके खर्चे पर असर डालेंगे।

1. बैंक लॉकर के लिए नए नियम

बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए गए नए लॉकर नियम 1 जनवरी, 2023 से लागू होने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक , इस नियम के लागू होने के बाद से ग्राहकों के साथ बैंक लॉकर को लेकर कोई मनमानी नहीं कर पाएंगे। अगर लॉकर में रखे सामान को कई नुकसान पहुंचता है तो बैंक की जिम्मेदारी अब तय की जा रही है। इन सब के अलावा अब बैंक से ग्राहकों को 31 दिसंबर तक के लिए एक एग्रीमेंट साइन करना होगा , जिसके जरिए ग्राहकों को लॉकर के नियमों में बदलाव के बारे में जानकारी SMS और अन्य माध्यम से बैंक ग्राहकों को देनी होगी।

2. क्रेडिट कार्ड में बदलाव

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो जान लें कि क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। बता दें कि HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। ऐसे में आप अपने सारे रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान 31 दिसंबर, 2022 से पहले कर लें , वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़सकता है।

3. जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग के नए नियम

जानकारी के मुताबिक ,जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग या इलेक्ट्रॉनिक बिल के रूल्स में नए साल से बड़ा बदलाव होने वाले है। सरकार ने साल 2023 से जीएसटी की ई-इन्वॉयसिंग के लिए अब 20 करोड़ की सीमा को घटाकर अब 5 करोड़ तक कर दिया है। ऐसे में इस नए नियम को 1 जनवरी, 2023 से लागू किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो , ऐसे में जिन व्यापारियों का बिजनेस 5 करोड़ से अधिक है उन्हें इलेक्ट्रॉनिक बिल को जनरेट करना अब आवश्‍यक हो जाएगा।

4. एलपीजी के दाम बदले

नए साल की शुरुआत में ही सरकार द्वारा एलपीजी को लेकर एक खुशखबरी का ऐलान होने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी तेल कंपनियां नए साल में रसोई गैस के दामों में कटौती का एलान कर सकती हैं। बता दें , पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में सरकार सरकारी तेल कंपनियों एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर ग्राहकों को राहत दे रही है।

5. गाड़ी खरीदना होगा महंगा

गौरतलब है कि आने वाला साल 2023 में अगर आप नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। एमजी मोटर, मारुति सुजुकी, एमजी मोटर, ह्युंई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और रेनॉल्ट जैसी कई कम्पनयों ने अपने गाड़ी के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स ने यह ऐलान किया है कि वह अपने कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत 2 जनवरी 2023 बढ़ा देगी। वहीं दूसरी तरफ होंडा कार्स ने भी अपनी गाड़ियों के दाम में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement