नई दिल्ली. Changes from 1st September: कल से साल का नया महीना यानी सितंबर शुरू होने वाला है, ऐसे में नए महीने की शुरुआत के साथ कई वित्तीय नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. 1 सितंबर 2022 से कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इसमें प्रॉपर्टी खरीदना, यमुना एक्सप्रेस वे का टोल टैक्स, नेशनल पेंशन सिस्टम में बदलाव आदि जैसे कई जरूरी नियम शामिल हैं, ऐसे में आइए हम आपको इस लेख के जरिए कल से होने वाले नियमों के बदलाव के बारे में बताते हैं:
अगर आप दिल्ली या उसके आसपास के इलाके में रहते हैं तो आप पर टोल टैक्स का बोझ बढ़ने वाला है, दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बड़ा फैसला करते हुए अपने टोल टैक्स में इजाफा करने का ऐलान किया है. बता दें कि नए नियमों के मुताबिक छोटे वाहन को यमुना एक्सप्रेस वे पर अब हर 1 किलोमीटर के लिए 10 पैसे ज्यादा टोल टैक्स देना होगा, वहीं अगर बड़े कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो इन्हें 52 पैसे प्रति किलोमीटर टोल टैक्स ज्यादा देना होगा. ऐसे में 1 सितंबर 2022 से यमुना एक्सप्रेस वे का सफर करना आपके लिए महंगा हो जाएगा.
अगर आप गाजियाबाद में जमीन, दुकान, मकान आदि किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब ढीली होने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्किल रेट (Circle Rate) में इजाफे का ऐलान किया है. बता दें कल से सर्किल रेट में पूरे 2 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगा और ऐसे में आपका घर, दुकान आदि खरीदने का सपना महंगा होने वाला है.
आईआरडीएआई (IRDAI) ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में भी कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा, इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी लेकिन कमीशन में कमी देखने को मिलेगी. बीमा में कमीशन के बदलाव का नियम 15 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा और इससे लोगों पर प्रीमियम का बोझ कम होगा.
अगर आप लग्जरी कारों के शौकीन हैं और सितंबर के महीने में ऑडी की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप अपना प्लान कुछ समय के लिए टाल दें. दरअसल, जर्मन लग्जरी ऑटोमेकर ऑडी ने सितंबर के महीने से अपने सभी मॉडल की कारें महंगी कर दी है. यह बढ़ोतरी 2.4 प्रतिशत की होगी और यह नए प्राइस 20 सितंबर 2022 से लागू होंगे.
बता दें कि सितंबर महीने से राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियमों में भी बदलाव किया गया है, इसके तहत अब NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) पर किया जाएगा. ऐसे में यह कमीशन 1 सितंबर से 10 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक का हो जाएगा.
नई दिल्ली: आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…