Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे

EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे

भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव किया है। अब, त्योहारों के चलते नए शेड्यूल के

Advertisement
Haryana and Jammu and Kashmir election dates
  • August 31, 2024 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखें बदल दी हैं। अब हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान 1 अक्टूबर की बजाय 5 अक्टूबर 2024 को होगा। इसके साथ ही, मतगणना की तारीख भी बदलकर 8 अक्टूबर कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी अब 8 अक्टूबर को घोषित होंगे, जबकि पहले ये 4 अक्टूबर को तय थे।

चुनाव तारीखें बदलने की वजह

चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों में बदलाव का कारण बताया कि बिश्नोई समुदाय के त्योहार को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने उन दलों की मांगों को भी स्वीकार किया जिन्होंने छुट्टियों के चलते मतदान प्रतिशत में कमी की आशंका जताई थी।

बीजेपी और INLD की मांग

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चिट्ठी लिखकर कहा था कि 1 अक्टूबर को मतदान की तारीख के आस-पास लंबा वीकेंड होने की वजह से मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। उन्होंने 6 दिन का लंबा वीकेंड होने का हवाला देते हुए तारीख बदलने की अपील की थी।

INLD के नेता अभय सिंह चौटाला ने भी इसी तरह की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि लंबा वीकेंड वोटिंग प्रतिशत को प्रभावित कर सकता है और चुनाव की तारीख को एक हफ्ते या उससे अधिक बढ़ाने की अपील की थी।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने बीजेपी और INLD की तारीख बदलने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी अपनी हार स्वीकार कर रही है और चुनाव को टालने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि ये कदम उनकी चुनावी रणनीति की कमजोरी को दर्शाता है।

 

ये भी पढ़ें: इंडिगो विमान का इंजन फेल, कोलकाता एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement