Chandrayaan 2 Mission Launched: इसरो की ओर से आज चंद्रयान-2 को लॉन्च कर दिया गया है. लॉन्चिंग से पहले इसरो ने ट्विटर के जरिए लोगों से पूछा कि अगर आप को चांद पर जाने का मौका मिला तो आप अपने साथ क्या लेकर जाना चाहेंगे. इस लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जो काफी मजेदार हैं. किसी ने कहा तिरंगा तो किसी ने कहा देश मिट्टी साथ ले जाना चाहेंगे. वहीं कुछ यूजर का कहना वे अपने साथ स्मार्ट टीवी और आलू साथ ले जाना चाहते हैं.
नई दिल्ली. भारत में आज का दिन बेहद खास है. आज के दिन इसरो की ओर से चंद्रयान-2 को लॉन्च कर दिया गया है. पूरा देश इस पल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ऐसे में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने ट्विटर के जरिए लोगों से पूछा कि अगर आप को चांद पर जाने का मौका मिला तो आप अपने साथ क्या लेकर जाना चाहेंगे. इस लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जो काफी मजेदार हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि वह अपने साथ तिरंगा ले जाना चाहेंगे तो कुछ लोगों का कहना है वे अपने साथ मोबाइल फोन और स्मार्ट टीवी ले जाना चाहेंगे. वहीं कुछ यूजर का कहना है कि वे अपने साथ भारत का नक्शा, भोजन और ऑक्सीजन के साथ कुछ जरूरी चीजें चांद पर ले जाना चाहेंगे. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि लह अपने साथ आलू जरूर ले जाने चाहेंगे. कुछ यूजर का कहना है कि वह अपने साथ देश की मिट्टी ले जाना चाहते हैं.
Here are some popular answers from our #MoonEssentials quiz — sent in by Ganesh Gns (Visakhapatnam), Chiranjit Bhattacharjee (Kolkata), and @shaltiwari (Mumbai). A special shout out to Shalini for thinking of our scientists too. pic.twitter.com/suYmOLxd33
— ISRO (@isro) July 10, 2019
#ISRO#GSLVMkIII-M1 lifts-off from Sriharikota carrying #Chandrayaan2
Our updates will continue. pic.twitter.com/oNQo3LB38S
— ISRO (@isro) July 22, 2019
गौरतलब है कि इसरो चंद्रयान 2 को एक सप्ताह पहले लॉन्च करने वाला था. लेकिन तकनीकि खराबी के चलते चंद्रयान 2 की उड़ान न हो सकी. इसके बाद 22 जुलाई यानी आज इसरो नें दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इस चंद्रयान-2 को लॉन्च किया है. वाकई इसरो ने चंद्रयान-2 को लॉन्च कर के देश के गौरव को बड़ा दिया है. पूरी दुनिया इस समय देश की इस गौरवशाली कार्य की जमकर तारीफ कर रहा है. बता दें चंद्रयान 2 की लॉन्चिग का लाइव प्रसारण इसरो आधिकारिक वेबसआइट और टीवी पर जारी है. इसके जरिए हर व्यक्ति इस चंद्रयान 2 की लॉन्चिग का लाइव प्रसारण को अपने आंखों से देखने का सौभाग्य प्राप्त कर सकता है.