नई दिल्ली. भारत में आज का दिन बेहद खास है. आज के दिन इसरो की ओर से चंद्रयान-2 को लॉन्च कर दिया गया है. पूरा देश इस पल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ऐसे में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने ट्विटर के जरिए लोगों से पूछा कि अगर आप को चांद पर जाने का मौका मिला तो आप अपने साथ क्या लेकर जाना चाहेंगे. इस लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जो काफी मजेदार हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि वह अपने साथ तिरंगा ले जाना चाहेंगे तो कुछ लोगों का कहना है वे अपने साथ मोबाइल फोन और स्मार्ट टीवी ले जाना चाहेंगे. वहीं कुछ यूजर का कहना है कि वे अपने साथ भारत का नक्शा, भोजन और ऑक्सीजन के साथ कुछ जरूरी चीजें चांद पर ले जाना चाहेंगे. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि लह अपने साथ आलू जरूर ले जाने चाहेंगे. कुछ यूजर का कहना है कि वह अपने साथ देश की मिट्टी ले जाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि इसरो चंद्रयान 2 को एक सप्ताह पहले लॉन्च करने वाला था. लेकिन तकनीकि खराबी के चलते चंद्रयान 2 की उड़ान न हो सकी. इसके बाद 22 जुलाई यानी आज इसरो नें दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इस चंद्रयान-2 को लॉन्च किया है. वाकई इसरो ने चंद्रयान-2 को लॉन्च कर के देश के गौरव को बड़ा दिया है. पूरी दुनिया इस समय देश की इस गौरवशाली कार्य की जमकर तारीफ कर रहा है. बता दें चंद्रयान 2 की लॉन्चिग का लाइव प्रसारण इसरो आधिकारिक वेबसआइट और टीवी पर जारी है. इसके जरिए हर व्यक्ति इस चंद्रयान 2 की लॉन्चिग का लाइव प्रसारण को अपने आंखों से देखने का सौभाग्य प्राप्त कर सकता है.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…