नई दिल्ली। संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में कल-बुधवार को वक्फ विधेयक पेश किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दी है। इस व्हिप में सभी सांसदों को 2 अप्रैल 2025 को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।

टीडीपी ने दिया समर्थन

वक्फ बिल के संसद में पेश होने से पहले चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने बड़ा ऐलान किया है। टीडीपी ने कहा है कि उसके सांसद वक्फ बिल के समर्थन में वोट करेंगे। वहीं, जेडीयू ने कहा है कि वो कॉपी देखने के बाद वक्फ बिल पर फैसला लेंगे।

एलजेपी भी देगी समर्थन

वहीं, एनडीए के अन्य दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस बिल को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है। एलजेपी ने कहा है कि विपक्ष के नेता वक्फ बिल को लेकर मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

मुस्लिमों की तरफ उठने वाली आंखें नोच लूंगा! अजित पवार की धमकी, सीधे फडणवीस से भिड़ गए