Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी को नखरे दिखा रहे चंद्रबाबू नायडू, PM मोदी से मीटिंग में कर डाली ये बड़ी मांग

बीजेपी को नखरे दिखा रहे चंद्रबाबू नायडू, PM मोदी से मीटिंग में कर डाली ये बड़ी मांग

नई दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिन यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने की मांग की. इसके साथ ही नायडू ने कई और प्रमुख मुद्दों को पीएम के सामने उठाया. CM नायडू […]

Advertisement
बीजेपी को नखरे दिखा रहे चंद्रबाबू नायडू, PM मोदी से मीटिंग में कर डाली ये बड़ी मांग
  • August 18, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिन यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने की मांग की. इसके साथ ही नायडू ने कई और प्रमुख मुद्दों को पीएम के सामने उठाया.

CM नायडू ने प्रधानमंत्री से की ये मांग

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान एक बड़ी मांग की. उन्होंने पीएम से कहा कि पोलावरम परियोजना के लिए धन जारी करने से संबंधित प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट बैठक में पारित किया जाए. जिससे हमें परियोजना को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी.

इन मुद्दों को भी पीएम के सामने उठाया

इसके साथ ही सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राजधानी अमरावती में कार्यों के लिए वार्षिक बजट के अनुसार बहुपक्षीय समर्थन को जल्द जारी करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को भी दोहराया और इसके तहत समर्थन देने का अनुरोध किया.

NDA का दूसरा सबसे बड़ा दल है TDP

बता दें कि नायडू की तेलुगु देशम पार्टी केंद्र के सत्ताधारी एनडीए गठबंधन का दूसरा सबसे बड़ा दल है. टीडीपी के पास लोकसभा में 16 सांसद है. एनडीए में शामिल अन्य दलों की बात करें तो 240 सांसदों वाली बीजेपी और 16 सांसदों वाली टीडीपी के साथ ही 12 सांसदों वाली जेडीयू, 7 सांसदों वाली शिवसेना (शिंदे गुट) और 5 सांसदों वाली चिराग पासवान की एलजेपी शामिल है.

यह भी पढ़ें-

सीएम नायडू ने पूछा ऐसा सवाल, आंध्रप्रदेश के 80% विधायक हो गए खड़े

Advertisement