नई दिल्ली. 19 नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2021 ) लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण आंशिक रूप से लगने वाला है, बता दें कि 580 साल बाद ऐसा चंद्रग्रहण लग रहा है. इससे पहले 1440 में ऐसा चंद्रग्रहण देखा गया था. चंद्रग्रहण के दौरान न करें ये काम इस दौरान […]
नई दिल्ली. 19 नवंबर को इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2021 ) लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण आंशिक रूप से लगने वाला है, बता दें कि 580 साल बाद ऐसा चंद्रग्रहण लग रहा है. इससे पहले 1440 में ऐसा चंद्रग्रहण देखा गया था.
इस दौरान भोजन पकाना या खाना-पीना वर्जित है.
ग्रहण के समय पूजा नहीं की जाती है. मंदिर के पट बंद कर दें.
ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए.
गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय घर से बाहर न निकलें.
इस दौरान पेड़-पौधे छूना से बचना चाहिए.
ग्रहण शुरू होने के बाद सिलना (जिस कार्य में किसी भी तरह से चुभोना पड़े) काटना आदि कार्य नहीं करने चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान परिवार में या अन्य किसी से भी झगड़ा नहीं करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर चन्द्रमा की परछाई नहीं पड़नी चाहिए. बता दें कि गर्भवती महिलाओं पर ग्रहण के दौरान परछाई पड़ना अशुभ माना जाता है. ऐसे में, गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें.
पूरे घर में गंगा जल छिड़कें और नहाएं.
ग्रहण के बाद दान पुण्य करना चाहिए.