Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lunar Eclipse 2019: परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो चंद्र ग्रहण 2019 के दौरान ये काम जरूर करें

Lunar Eclipse 2019: परेशानियों से छुटकारा चाहते हैं तो चंद्र ग्रहण 2019 के दौरान ये काम जरूर करें

Lunar Eclipse 2019: 21 जनवरी को साल 2019 का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है जबकि साल का दूसरा ग्रहण होगा क्योंकि 6 जनवरी को सूर्य ग्रहण लग चुका है. हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आया और कहा जा रहा है कि यह चंद्र ग्रहण भी लोग भारत में नहीं देख सकेंगे.

Advertisement
Chandra Grahan 2019 Sutak Time: Lunar Eclipse 2019 in India Time 16 July Effects, Upa
  • January 17, 2019 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Lunar Eclipse 2019: 6 जनवरी 2019 को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा लेकिन वह भारत में नहीं नजर आ सका. जिसके बाद 21 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि यह ग्रहण भी भारत के किसी भी हिस्से में नहीं दिखेगा. जबकि उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और मध्य प्रशांत में यह ग्रहण दिखाई दे सकता है. इस ग्रहण को वैज्ञानिक नाम सुपर बल्ड वूल्फ मून दिया गया है. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप काफी उत्तम माना -गया है. इसके साथ ही ग्रहण के दौरान कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें करने से व्यक्ति की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

चंद्र ग्रहण 2019 (Lunar Eclipse 2019) के दौरान जरूर करें ये काम

1. योग ध्यान करें– ग्रहण काल के दौरान किसी भी तरह की मेडिटेशन और योग साधना करना काफी बेहतर माना जाता है. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान जो भी साधना करता है उसे विशेष रूप से फल प्राप्त होता है.

2. दान करें– ग्रहण के दौरान दान-पुण्य का खास महत्व बताया गया है. ग्रहण के दौरान आप किसी भी गुरु, ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद इंसान की मदद कर सकते हैं. माना जाता है कि ग्रहण के समय या बाद में किए जाने वाले दान से व्यक्ति के संकट दूर होते हैं.

3.पढ़ाई के लिए अच्छा समय– अगर आप अपने बच्चे को लिखना, पढ़ना, संगीत या किसी भी तरह की पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं तो ग्रहण सबसे बेहतर समय होगा. ग्रहण काल में यह सब शुरू करना शुभ रहेगा.

4. मौन व्रत करें– ग्रहण के दौरान ध्यान रखें कि व्यर्थ में किसी से ज्यादा वार्तालाप नहीं हो सके. कोशिश तो यह करें कि ग्रहण के समय आप मौन साधना करें. ग्रहण काल के दौरान मौन व्रत का विशेष महत्व बताया गया है.

Lunar Eclipse 2019: जानें सुपर ब्लड वुल्फ मून पूर्ण चंद्र ग्रहण से कैसे होगा आपकी 12 राशियों पर प्रभाव

Chandra Grahan 2019 January: 21 जनवरी को पड़ेगा साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 2019, भूलकर भी ना करें ये काम

Tags

Advertisement