चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित बुडैल जेल की दीवार के पीछे शनिवार रात बम मिलने से हड़कंप मच गया। एसएसपी कुलदीप जैन ने बताया कि ऐसे टिफन बम कह सकते है। चंडीगढ़ पुलिस की ऑपेरशन सेल के जवन जब बड़ेल मॉडल जेल के बाहर रूटीन चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर इस बैग […]
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित बुडैल जेल की दीवार के पीछे शनिवार रात बम मिलने से हड़कंप मच गया। एसएसपी कुलदीप जैन ने बताया कि ऐसे टिफन बम कह सकते है। चंडीगढ़ पुलिस की ऑपेरशन सेल के जवन जब बड़ेल मॉडल जेल के बाहर रूटीन चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर इस बैग पर पड़ी, उन्होंने बैग को खोला तो उसमें देखा की एक टिफन पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि एसएसपी मोहाली भी मौके पर पहुंचे है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर मौजूद है।
इससे पहले पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जेल के आसपास के रास्ते बंद कर दिए थे। चंडी मंदिर से आर्मी को बुलाया गया, जिसके बाद इस बम को डिस्पोज किया गया. बता दें कि बुडैल जेल में आतंकी भी बंद है.
पुलिस अधिकारीयों की माने तो यह टिफन बम जेल के अंदर मौजूद 2 आतंकियों को भगाने के लिए कोई प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है. बता दें इस समय चंडीगढ़ के सेक्टर 45 स्थित बुडैल जेल में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड और बुडैल जेल ब्रेक कांड के दो आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्योरा बुडैल जेल में बंद है। चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों की माने तो हो सकता है कि इन आतंकियों को जेल से भगाने को लेकर इनके ग्रुप के अन्य सदस्यों ने कोई साजिश रची हो ।
यह भी पढ़े;
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह