चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजन आज चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान परिजन सिद्धू के हत्या की जांच CBI से कराने की मांग करेंगे। बता दें कि आज अमित शाह चंडीगढ़ और पंचकुला के दौरे पर हैं।
इससे पहले कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मूसेवाला के गांव पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान मूसेवाला के गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। लोगों के बीच मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती को लेकर भगवंत सरकार के खिलाफ अभी भी काफी गुस्सा है। इसे लेकर वो विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। गांव वाले सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार बता रहें है।
मुख्यमंत्री मान से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे, जहां भारी विरोध के बाद उनको वापस लौटना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िलहाल सिंगर के घर के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया है कि सिंगर की हत्या उनके ही गैंग ने की है। पुलिस अधिकारियों को लारेंस बिश्नोई ने बताया कि हां हमारे गैंग मेंबर ने मूसेवाला को मरवाया है। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि कॉलेज के वक्त से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है।
पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है। इसके साथ ही कुख्यात अपराधी लॉरेंस ने यह कबूल किया कि पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी उसका भाई है, जिसका नाम एक टीवी चैनल के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावर ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे 1 दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी। डीजीपी वीके भावरा ने दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या गिरोह के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…