हरियाणा: चंडीगढ़ के सेक्टर 11/12 की डिवाइडिंग रोड पर देर रात एक युवती ने कार पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने काफी कोशिश के बाद युवती को नीचे उतारा जिसके बाद पुलिस युवती को सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर गई। फिलहाल सेक्टर-11 थाना पुलिस इस पहलु से मामले की जांच कर रही है कि क्या युवती ने नशा किया हुआ था।
मामला बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे का है। पुलिस को जानकरी मिली कि एक युवती ऑल्टो गाड़ी पर चढ़कर हंगामा कर रही है। सेक्टर 11 थाना पुलिस PCR महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतारने के लिए समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवती नीचे नहीं उतर रही थी। युवती गाड़ी की रूफ पर कभी खड़ी हो रही थी, कभी बैठ रही थी तो कभी लेट रही थी। इस दौरान मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए। लोग भी इस बात को नहीं समझ पा रहे थे कि युवती को क्या हुआ है और वो गाड़ी पर चढ़कर ऐसी हरकत क्यों कर रही है। गाड़ी के ड्राइवर के मुताबिक, युवती उसकी गाड़ी के सामने आ गई थी। जैसे ही ड्राइवर ने कार रोकी तो वह कार के ऊपर चढ़ गई।
जानकारी के मुताबिक, युवती ने वंहा मौजूद लोगों को कुछ इशारे भी किए। महिला पुलिस काफी कोशिश के बाद उसे नीचे उतारकर लेकर गई। पुलिस ऑल्टो कार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है कि आखिर युवती उसकी गाड़ी पर कैसे चढ़ी। पुलिस ने कार ड्राइवर के बयान भी दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती को GMSH-16 लेकर गई है। वहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि वह नशे में थी या नहीं।
पुलिस के अनुसार, यह युवती मंगलवार को PGI चौकी में शिकायत दर्ज कराने आई थी। वह उत्तराखंड की रहने वाली है और उसने फार्मेसी की पढाई की हुई है। यह युवती कुछ दिन पहले PGI के अंदर मेडिकल स्टोर पर नौकरी के लिए आई थी। उसे नौकरी देने से पहले ट्रायल पर रखा गया।
युवती पहले दिन काम पर आई लेकिन अगले दिन समय पर ड्यूटी के लिए नहीं आई। जिसके बाद उसे वंहा पर नौकरी करने के लिए मना कर दिया। युवती ने मंगलवार को 100 नंबर पर कॉल की। PGI पुलिस उसे चौकी में ले गई। उसने पुलिस को बयान दिया कि उसके साथ मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला एक युवक रेप करने की कोशिश करता है। पुलिस द्वारा इस मामले की भी जांच की जा रही है.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…