नई दिल्लीः सीबीएसई दसवीं बोर्ड के गणित के पेपर लीक होने की जानकारी पुलिस को सबसे पहले देने वाले छात्र चंदन गुप्ता ने बताया कि 27 मार्च को रात करीब 10:40 बजे उसे लीक किया हुआ पेपर मिला. जिसके तुरंत बाद उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. चंदन का कहना है कि पेपर कैसे लीक हुआ इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही उसने पुलिस के व्यवहार पर बात भी की.
पेपर लीक मामले में चंदन गुप्ता ने बताया कि जब उसके हाथ में पेपर आया तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ क्योंकि उसके हिसाब से सीबीएसई एक विश्वसनीय बोर्ड है जहां इस प्रकार की घटना नहीं घटनी चाहिए. लेकिन जब उसने पेपर पढ़ा तो उसे पेपर उसमें पूछे गए सवाल और भाषा से चंदन को विश्वास हुआ कि वाकई पेपर लीक हुआ है.
चंदन गुप्ता ने बताया जब उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी तो पुलिस का व्यवहार ऐसा नहीं थी जैसी उनसे अपेक्षा की थी. चंदन का कहना है कि पुलिस ने उसे क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया गया. उसके मुताबिक सही से बात तक नहीं की. पुलिस ने चंदन से कहा कि अब तो तुम्हें यहीं रुकना पड़ेगा, ये कोई छोटा केस नहीं है. पुलिस के इस व्यवहार से चंदन आहत है. उसका कहना है कि मैंने तो केवल सूचना दी और पुलिस ने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया. साथ उसने ने बताया कि एसओ ने चंदन से कहा कि वह सुबह पेपर टैली करने के लिए स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- 25 अप्रैल को होगा सीबीएसई 12वीं के इकनॉमिक्स का एग्जाम, बाद में होगा 10वीं मैथ्स की तारीखों का एेलान
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…