देश-प्रदेश

Weather Update : दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत इन राज्यो में बारिश के आसार, क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

नई दिल्ली: सोमवार को पूरे देश में मौसम का मिजाज काफी सुहाना रहा. बारिश के वजह से चिलचिलाती घूप और तपन से राहत मिली. वहीं भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक के अनुसार देश में मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं. साथ ही मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान किया है वो भी सुकून देने वाला है.

बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे देश में 2 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश के जारी रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही विभाग ने आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान को लेकर भविष्यवाणी की है. आने वाले 5 दिनों में सामान्य या सामान्य से कम रहने के आसार जताए गए हैं.

इन क्षेत्रों में बदला मौसम का मिजाज

मौसम का मिजाज रविवार (30 अप्रैल) की तरह ही सोमवार (1मई) को भी राहत और सुकून वाला रहा. देश में बारिश और गरज के साथ तापमान में गिरावट आई है. पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम के अधिकांश स्थानों पर, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, असम, रायलसीमा.और हिमाचल प्रदेश, मेघालय में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई.
साथ ही उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के कुछ क्षेत्र, केरल, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, चंडीगढ़ और दिल्ली, लक्षद्वीप, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों पर भी बारिश से गर्मी में तापमान में गिरावट हुई. वहीं पुदुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, और कराईकल, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम के अलग स्थानों पर, तो और कच्छ, सौराष्ट्र, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में भारी बारिश हुई.

दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 2 मई से लेकर 7 मई तक बादल और बारिश के आसार हैं. 2 और 3 मई को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. वहीं 4 मई को आमतौर पर बादल, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
5, 6 और 7 मई को भी दिल्ली- एनसीआर आसमान बादलों से घिरे रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान के 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

कैसा रहेगा देश में मौसम का मिजाज

देश में बारिश का ये सिलसिला मंगलवार (2 मई) को भी जारी रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को, मध्य, पूर्व, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व भारत में बारिश के साथ तेज हवाओं, बिजली चमकने, और ओलावृष्टि के साथ मध्यम से तेज आंधी आने के आसार जताए गए हैं.
साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत (हिमाचल, जम्मू क्षेत्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा, में भी 02 मई को भारी बारिश होने और इसके बाद तापमान बढने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पुदुचेरी और कराईकल, और माहे) में भी 3 मई भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है 3 मई के बाद यहां बारिश में कमी आने की संभावना हैं.
वहीं उत्तर पूर्वी भारत में आने वाले 5 दिनों में बिजली, गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. 2 से 04 मई के बीच असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि पश्चिमी भारत में भी आने वाले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना है.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Vivek Kumar Roy

Recent Posts

दिल्ली के कई हिस्सों में छाया कोहरा, अमेरिका ने पाकिस्तान पर लगाए प्रतिबंध

मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…

3 minutes ago

प्रियंका गांधी से लेकर अनुराग ठाकुर तक, वन नेशन वन इलेक्शन की JPC कमेटी में होंगे ये 31 दिग्गज

संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…

3 minutes ago

दिल्ली में कमल खिलाएंगे BJP के दिग्गज नेता, पार्टी ने किया इलेक्शन कमेटी का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…

32 minutes ago

ड्रैगन हुआ ताकतवर, 600 परमाणु बम ने बढ़ाई भारत-अमेरिका की चिंता, 2030 तक के आंकड़े खतरनाक!

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…

1 hour ago

वेब सीरीज आश्रम 4 पर बड़ा अपडेट, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…

10 hours ago