Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान-मध्य प्रदेश में बारिश के आसार, 29 मार्च से एक्टिव होगा नया सिस्टम

राजस्थान-मध्य प्रदेश में बारिश के आसार, 29 मार्च से एक्टिव होगा नया सिस्टम

नई दिल्ली : उत्तर भारत में पिछले दिनों बारिश हुई थी जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. फिर से पश्चिमी विक्षोभ का कारण आने वाले 29 और 30 तारिख को बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के साथ पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. […]

Advertisement
मौसम
  • March 27, 2023 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उत्तर भारत में पिछले दिनों बारिश हुई थी जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. फिर से पश्चिमी विक्षोभ का कारण आने वाले 29 और 30 तारिख को बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के साथ पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली एनसीआर में पिछले 2-3 दिन बारिश हुई थी जिसके चलते इलके में ठंडक बनी हुई है.

मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम

28 मार्च को मध्यप्रदेश में गर्मी रहेगी लेकिन उसके बाद यानी 29 और 30 तारिख को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मध्यप्रदेश के यूपी से सटे रीवा में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में 29 मार्च को हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही राजस्थान में गर्मी बढ़ने लगी थी. पिछले 2 दिनों से राजस्थान में गर्मी बढ़ रही थी लेकिन फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसके चलते 29 मार्च को राजस्थान के 5 संभाग में बारिश और ओले गिरने की संभावना है.

रांची में अगले 2 दिन हो सकती है बारिश

झारखंड में फिर से मौसम बदल गया है. रविवार को धनबाद और रांची में हल्की बारिश हुई थी. वहीं गढ़वा जिले में ओले गिरे. मौसम विभाग ने रांची में अगले दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बढ़ रही गर्मी

24 और 25 मार्च को दिल्ली में बारिश हुई थी जिसके बाद धीरे-धीरे धूप खिलने लगी. दिल्ली में दिन का औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रह रहा है.

Advertisement