देश-प्रदेश

देश को पहला समलैंगिक हाई कोर्ट जज मिलने की संभावना बढ़ी,SC कॉलेजियम ने दोबारा भेजी सिफारिश

नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल का नाम बतौर जज दिल्ली हाई कोर्ट में नियुक्ति के लिए एक बार फिर केंद्र सरकार को भेजा गया है। बता दें , सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बी एन कृपाल के बेटे सौरभ LGBTQ अधिकारों पर हमेशा से काम करते रहे हैं , वह खुद भी घोषित रूप से समलैंगिक है। मिली जानकारी के मुताबिक , 2017 से अब तक कृपाल की नियुक्ति सरकार की कई आपत्तियों के चलते अटकती रही है। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में वह ऐतिहासिक मौका आने वाला है , जब LGBTQ वर्ग का कोई व्यक्ति इस उच्च संवैधानिक पद पर बैठेगा।

जानकारी के लिए बता दें , हाई कोर्ट कॉलेजियम की तरफ से उनके नाम की सिफारिश 2017 में भेजी गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भी उनका नाम केंद्र को भेजा था।हालांकि सरकार की असहमति के चलते मामला बार बार अटका रहा है। अब एक बार फिर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और के एम जोसफ के कॉलेजियम ने उनका नाम सरकार को दोबारा भेजा है ।

सरकार ने सुरक्षा के लिहाज़ से कहा ‘आपत्तिजनक’

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक से ज़्यादा बार कृपाल के नाम की सिफारिश केंद्र को भेज दी है। बता दें , हर बार केंद्र सरकार ने जवाब में कहा है कि खुफिया ब्यूरो (IB) ने इस नियुक्ति के विरोध में रिपोर्ट दी है और उस रिपोर्ट में सौरभ के पार्टनर का विदेशी मूल का होना है और दिल्ली में स्विस दूतावास के लिए काम करना, सुरक्षा के लिहाज़ से आपत्तिजनक बताया जा रहा है।

अब कॉलेजियम ने इस आपत्ति को खारिज करते हुए बताया है कि देश में बड़े पदों पर बैठे कई लोगों के पति या पत्नी विदेशी मूल के रह चुके है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के चैंबर में बतौर जूनियर करियर की शुरुआत करने वाले सौरभ की छवि एक मेहनती और काबिल वकील की रही है। उनकी योग्यता पर मुहर लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के सभी 31 जजों ने सर्वसम्मति से उन्हें वरिष्ठ वकील का दर्जा भी दिया गया है।

सौरभ कृपाल के जीवन का सफर

बता दें , सौरभ कृपाल ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से फिजिक्स में ऑनर्स के अलावा विदेश के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज विश्वविद्यालयों से अपनी कानून की पढ़ाई पूरी की है। जानकारी के मुताबिक , समलैंगिकता को अपराध ठहराने वाली आईपीसी की धारा 377 के खिलाफ कानूनी लड़ाई में भी वह काफी सक्रिय रहे थे। उन्होंने याचिकाकर्ता नवतेज जौहर के लिए कोर्ट में जिरह भी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति समाज में इस वर्ग के बारे में स्थापित धारणाओं को तोड़ने में मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा LGBTQ वर्ग के वकीलों को भी प्रोत्साहित करेगी। इससे समाज में स्वीकार्यता बढ़ने से दूसरे क्षेत्रों में भी इस वर्ग के लोग मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।

पहले भी लौटाई गई थी सिफारिश

जानकारी के मुताबिक , केंद्र ने आईबी रिपोर्ट के आधार पर वकील सोमशेखर सुंदरेशन को बॉम्बे हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश वापस लौटा दी थी। हालंकि कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश केंद्र को फिर से भेज दी है। केंद्र ने बताया था कि सोमशेखर सोशल मीडिया पर मुखर रूप से अपनी राय रखते रहे है। कॉलेजियम ने कहा है कि यह कोई भी अयोग्यता नहीं है और हर नागरिकों के पास अभिव्यक्ति की आजादी है , वो अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tamanna Sharma

Recent Posts

हिंदुत्व को बांग्लादेश-पाकिस्तान का दुश्मन बताने पर बुरा फंसा ये प्रोफेसर, सर्वे में लोगों ने उतारा…

बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…

10 minutes ago

जॉर्जिया के एक रेस्तरां में 12 भारतीयों की मौत से हड़कंप, विदेश मंत्रालय बोला- ये तो…

नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…

13 minutes ago

आतंकवादियों के कब्जे में है सीरिया… तख्तापलट के बाद पहली बार गरजे बशर अल-असद

असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…

17 minutes ago

फ्रांस के मायोट में चक्रवाती तूफान ‘चिडो’ का कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत!

मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…

41 minutes ago

50 हजार रुपए दो तभी सुलझेगा मामला, किसान ने किया इंकार, दरोगा ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल

गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…

45 minutes ago

फिलिस्तीन बैग पर प्रियंका का करारा जवाब कहा- जो मन करेगा, वही पहनूंगी

प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…

1 hour ago