नई दिल्ली। बाल्मिकी टाइगर रिजर्व से हर आए दिन आपको रोमांच से भरने वाली कई खबरें समानें आती रहती है. मगर कभी कभी यह रोमांच डरावने अनुभव में भी तब्दील हो जाता है और जब बात जंगल में रहने वाले खूंखार एंव डरावने जानवरों से सामना करने की हो तो यह रोंगटे खड़े करने वाला […]
नई दिल्ली। बाल्मिकी टाइगर रिजर्व से हर आए दिन आपको रोमांच से भरने वाली कई खबरें समानें आती रहती है. मगर कभी कभी यह रोमांच डरावने अनुभव में भी तब्दील हो जाता है और जब बात जंगल में रहने वाले खूंखार एंव डरावने जानवरों से सामना करने की हो तो यह रोंगटे खड़े करने वाला डर अपने आप तब्दील हो जाता है. खाने की तलाश में अक्सर जानवर जंगल से निकल कर रिहायशी इलाकों की ओर निकल पड़ते है और कई कई बार ये घरों की तरफ जा कर उसे गंभीर कर देते है. कुछ ऐसा ही नजारा अभी वीटीआर क्षेत्र के रामपुर तितूहिया गांव से समाने आया है.
ये मामला वीटीआर क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के रामपुर तितूहिया गांव का है जंहा जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर घर में घुस आया. घर के मालिक हरी यादव का कहना है कि खाने की तलाश में यह विशालकाय अजगर उनके घर के अंदर तक आ गया और वहा चूहे को पकड़ने की कोशिश में भागते हुए अजगर को घरवालों ने देखा.
अजगर को देखते ही घर में चीलम चीली मच गई. तभी ग्रामीण वहां पहुंचे और एक डंडे की मदद से उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में कामयाब हुए. अजगर को पकड़ने के बाद उसे बोरे में भर कर गांव के मुखिया के दरवाजे पर रख दिया गया.
कुछ समय के बाद ही ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. मुखिया दुर्गेश राव का कहना है इस विशालकाय अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट की थी और वजन 30 किलो से ज्यादा था. ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ने की वजह से किसी को कोई नुकसान नही हुआ मगर उस घर वालो समेत सभी गांव वाले डर गए है. हालांकी इसके बाद वन विभाग के वन कर्मी उसे बोरे सहित उठाकर अपने साथ ले गए.