नई दिल्ली: झारखंड में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है. इस बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका मिला है. पूर्व सीएम और जेएमएम के दिग्गज नेता चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार के खिलाफ खुले-तौर पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात रखी है. उन्होंने हेमंत पर अपमान करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि चंपई सोरेन अगर जेएमएम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हैं तो यह सीएम हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका माना जाएगा. चंपई की गिनती सोरेन परिवार के सबसे करीबी और विश्वस्त नेताओं में होती है. हेमंत को जब जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था तब वह चंपई को ही अपनी गद्दी सौंपकर जेल गए थे.
रांची के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कई और नेता हेमंत सोरेन का साथ छोड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएमएम के कई नेता अभी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व यानी गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के संपर्क में हैं.
हेमंत के खिलाफ खुली बगावत! चपंई सोरेन ने निकाली तलवार, झारखंड में बवाल!
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…