Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नहीं चलेगी सभापति की दादागिरी…राज्यसभा में जया बच्चन और धनखड़ की जबरदस्त भिड़ंत, Video

नहीं चलेगी सभापति की दादागिरी…राज्यसभा में जया बच्चन और धनखड़ की जबरदस्त भिड़ंत, Video

नई दिल्ली। राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ में भिड़ंत देखने को मिली। अभिनेत्री ने सभापति के टोन को लेकर उन्हें टोका, जिससे धनखड़ भड़क गए। दरअसल जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। इसपर जया ने कहा कि मैं एक […]

Advertisement
नहीं चलेगी सभापति की दादागिरी…राज्यसभा में जया बच्चन और धनखड़ की जबरदस्त भिड़ंत, Video
  • August 9, 2024 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ में भिड़ंत देखने को मिली। अभिनेत्री ने सभापति के टोन को लेकर उन्हें टोका, जिससे धनखड़ भड़क गए। दरअसल जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। इसपर जया ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं तो बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ़ कर दीजिये लेकिन बोलने का टोन आपका सही नहीं है।

आप होंगी अभिनेत्री लेकिन…

जया की इस बात से धनखड़ नाराज हो गए और कहा कि आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आपने बहुत नाम कमाया है तो समझती होंगी कि एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। आप अभिनेत्री क्यों न हो लेकिन डेकोरम मेंटेन करना पड़ेगा। इसके बाद राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ और विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। विपक्षी सांसदों ने सभापति की दादागिरी न चलने के नारे लगाए।

जया ने की माफ़ी की मांग

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई। स्कूल के बच्चे नहीं हैं। हम सब वरिष्ठ हैं। आप माइक बंद कर देते हैं। अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता। ये महिलाओं का अपमान है। मुझे माफी चाहिए।

 

Manish Sisodia Bail: मनीष सिसौदिया को जमानत मिलने के बाद आतिशी की आंखों से छलक पड़े आंसू

Advertisement