नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र जारी है. सत्र के चौथे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विपक्षी दाल लगातार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभ) में चर्चा की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. हंगामे की वजह से शुक्रवार को भी सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जब सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू की गई तो विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे.
शांति के साथ सदन की कार्यवाही चलने देने की गुजारिश करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ को खड़ा होना पड़ा. इस दौरान विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए. वेल में आने के बाद विपक्षी सांसद आसन के करीब पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इस बात को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों को फटकार लगाई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए. उन्होंने आप संसद से कहा कि मिस्टर संजय सिंह, आप मुझे फोर्स कर रहे हो.’ इसके बाद सभापति ने जो सदस्य वेल में आए, उसे नियमों का उल्लंघन करार देते हुए क्वेश्चन नोट के साथ सदन की कार्यवाही 6 फरवरी को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी का ग्रुप मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी करता है. रिपोर्ट सामने आने के बाद लगातार अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है. गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को पहले ही निराधार और भ्रामक करार दिया था.अडानी ग्रुप का दावा है कि यह रिपोर्ट जनता को गुमराह करने के लिए लाई गई है.
अडानी ग्रुप पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का प्रभाव इस समय काफी सुर्खियों में है. इस एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट ला दी है. यह शेयर लगातार नीचे गिर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई है. अब ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…