नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को खत्म हो चुका है। चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की नेता और दमोह प्रत्याशी चाहत पांडेय(Chahat Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं आम आदमी पार्टी के टिकट पर […]
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को खत्म हो चुका है। चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की नेता और दमोह प्रत्याशी चाहत पांडेय(Chahat Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली चाहत पांडेय। बता दें कि एक जहां एक तरफ राजनीतिक दलों के नेता उनके वीडियो को शेयर कर उनपर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस उनको काफी प्यार दे रहे हैं। ऐसे में अब चाहत पांडेय ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि आप पार्टी की दमोह से उम्मीदवार और टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय(Chahat Pandey) ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कहा कि इन दिनों मेरा एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है,जिस वीडियो में मैं बॉलीवुड पिक्चर के एक गाने- “लड़की आंख मारे” पर डांस कर रही हूं। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि ये डांस वीडियो मेरे घर का है और काफी साल पुराना भी है। वहीं चाहत पंडेय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के जो नेता ये वीडियो शेयर करके मुझे भला बुरा कह रहे हैं उनकी सोच बहुत ही छोटी है क्योंकि मैं एक्टर हूं और डांस करना मेरा शौक है।
चाहत पांडेय ने आगे कहा कि ये पूरी साजिश है, क्योंकि इस डांस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है, जिस की वजह से मुझे बदनाम किया जाए और ये लोग अच्छे वीडियो को गलत तरीके से प्रेजेंट करके आम आदमी पार्टी और एक लड़की को बदनाम कर रहें है। वहीं चाहत पांडेय ने अपनी वायरल हिजाब वाली तस्वीर को लेकर कहा कि वह फोटो सीरियल की है। मैं एक शो में मुस्लिम लड़की का किरदार कर रही थी, तो ये फोटो उस समय की है, जो अब लोग एक विशेष समूह से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेता चाहत पांडेय ने 2016 में पवित्र बंधन से टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था। उन्हें राधा कृष्ण में राधा का किरदार निभाने के लिए चुना गया था। लेकिन बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया था। चाहत पांडेय को 2019 में हमारी बहू सिल्क में मुख्य भूमिका मिली। इसके बाद चाहत को दुर्गा-माता की छाया और नथ जेवर या जंजीर जैसे शो में देखा गया। इसके बाद चाहत ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया और आम आदमी पार्टी जॉइन की। पार्टी जॉइन करने के बाद AAP ने चाहत को मध्य प्रदेश के दमोह सीट से उम्मीदवार बनाया।
यह भी पढ़े: Bollywood: फिल्म की शूटिंग के समय रानी मुखर्जी को पड़ी थी यश चोपड़ा से डांट, खुद किया खुलासा