नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में लगातार पर्पल कैप के रेस में बने हुए दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच कोहली और चहल को लेकर एक बड़ा दिलचस्प दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है […]
नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में लगातार पर्पल कैप के रेस में बने हुए दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच कोहली और चहल को लेकर एक बड़ा दिलचस्प दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कोहली के साथ तस्वीर पोस्ट करते ही युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए. लेकिन क्या सच में ये जो दावे किये जा रहे है इसमें सच्चाई है?
बता दें कि 6 अप्रैल यानी कि रविवार का दिन आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. हालांकि इस मैच के दौरान युजवेंद्र चहल विराट कोहली के साथ मस्ती करते हुए देखे गए थे. बता दें कि मैच में ब्रेक के बीच चहल को विराट कोहली का बल्ला घुमाते हुए देखा गया था. इस दौरान RCB बैटिंग और राजस्थान बॉलिंग कर रही थी. वहीं फैंस को चहल और कोहली का ये भाईचारा बेहद पसंद आया था.
View this post on Instagram
इस मैच के बाद चहल ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ के फोटो भी शेयर किया था. तस्वीर में देखा जा सकता है कि चहल कोहली की कमर में और कोहली चहल के गले में हाथ डाले हुए दिख रहे है. इस तस्वीर के साथ चहल ने बड़ा ही प्यारा सा कैप्शन लिखा था, ‘आप हमेशा मेरे विराट भईया रहेंगे.’
बस इस तस्वीर के इंस्टा पर पब्लिश होने के बाद दावे किये जाने लगे कि चहल के 2-3 के अंदर 10 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरे साझा किया, जिसमें एक तरफ चहल के 9.4 मिलियन फॉलोअर्स और वहीं दूसरी तरफ 19.4 मिलियन फॉलोअर्स दिख रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर पर दावे के साथ लिखा गया है कि कोहली के साथ प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट करते ही चहल के 10 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए.
बता दें कि जो दावा किया गया था वह सरासर गलत है, क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस खबर को लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर चहल के 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये पोस्ट एडिट की हुई है और उस पोस्ट में किसी भी तरह कि सच्चाई नहीं है.