अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर दरगाह पहुंचे। उन्होंने चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ा दी गई है। अजमेर दरगाह विवाद के बीच मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर दरगाह पहुंचे। उन्होंने चादर चढ़ाकर देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। इसके बाद पीएम मोदी का भेजा हुआ संदेश पढ़कर सुनाया।
#WATCH राजस्थान: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को एक चादर सौंपी, जो 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा… pic.twitter.com/2n5dne1g1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
अजमेर दरगाह के दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने किरेन रिजिजू को दरगाह की तस्वीर भेंट में दी। साथ ही उन्हें अजमेर का फेमस जायका सोहन हलवा भी दिया गया। रिजिजू ने महफिल खाने में ऐप और वेब पोर्टल भी लॉन्च किय, इससे दरगाह आने वाले लाखों लोगों को कठिनाई नहीं होगी। इस ऐप पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को उर्स की चादर सौंपी थी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने चादर चढ़ाने से पहले कहा कि उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सद्भाव और भाईचारे का है। विविधता में एकता हमारी संस्कृति है। हिंदू, जैन या सिख सभी समुदाय के लोग गरीब नवाज से दुआ मांगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है।
STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात
भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह