Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CG Election 2023: केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त… छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने घोषित की कई बड़ी गारंटी

CG Election 2023: केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त… छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने घोषित की कई बड़ी गारंटी

रायपुर: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के चुनावी दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांकेर में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने छत्तीसगढ़वासियों के लिए 2 बड़ी गारंटी की घोषणा की. जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा और लघु […]

Advertisement
(छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी)
  • October 28, 2023 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के चुनावी दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांकेर में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने छत्तीसगढ़वासियों के लिए 2 बड़ी गारंटी की घोषणा की. जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा और लघु वनोपजों की एमएसपी पर 10 रुपये अतिरिक्त दिए जाने की बात शामिल है. इसके साथ ही तेंदूपत्ता पर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा प्रोत्साहन राशि हर साल देने की घोषणा भी कांग्रेस नेता ने की है।

कांग्रेस ने पूरा किया सभी वादा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है. हम गरीबों की मदद करते हैं और भारतीय जनता पार्टी वाले अडानी की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हर चीज को अडानी को दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी जाति जनगणना से डर रहे हैं. उन्हें यूपीए सरकार के आंकड़ों को जारी करना चाहिए.

सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के विरोध में काम कर रही है. जब कांग्रेस पार्टी ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की तो भाजपाइयों के पेट में दर्द होने लगा. पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने चुनाव से पहले खूब राशन कार्ड बनवाए थे लेकिन चुनाव के बाद हजारों राशन कार्ड निरस्त कर दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह सरकार पर आदिवसियों की एक लाख एकड़ जमीन छीनने का भी आरोप लगाया.

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे इन्होंने…

सीएम बघेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय दोगुनी करने की भी बात कही थी. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. आज ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे रमन सिंह सरकार और दिल्ली वालों ने ठगा नहीं है. छत्तीसगढ़ में जैसे ही हमारी कांग्रेस की सरकार बनी और शपथ ग्रहण हुआ उसके दो घंटे के अंदर ही 19 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-

Chhattisgarh Election: बीजेपी ने जारी की पार्टी के 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची

Advertisement