रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए सूरज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया है. महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. कांग्रेस वालों ने अपनी जेब भरने के लिए आपकों बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार है. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए. जब-जब कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में पूरी तरह से असफल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था. इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है कि बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी. इसके साथ ही पीए मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है. बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें.
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…