Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CG Election 2023: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान- सरकार बनते ही माफ करेंगे किसानों का कर्ज

CG Election 2023: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान- सरकार बनते ही माफ करेंगे किसानों का कर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां तेज हैं. इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के आते ही पहले की तरह इस बार किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. कल […]

Advertisement
(छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल)
  • October 23, 2023 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सगर्मियां तेज हैं. इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के आते ही पहले की तरह इस बार किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

कल कांग्रेस ने जारी की थी तीसरी सूची

बता दें कि इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 7 प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी थी. इस सूची में 53 नामों का ऐलान किया गया था. पहली सूची में पार्टी ने 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

किसे कहां से मिला विधानसभा का टिकट?

कांग्रेस की ओर से महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे. वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रापयुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. अभनपुर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेष शुक्ला को दोबारा अवसर दिया गया है. कुरूद से बीजेपी के अजय चंद्राकर के खिलाफ तारिणी चंद्राकर कोम मैदान में उतारा गया है. वहीं भिलाई शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दोबारा मौका दिया गया है.


Advertisement