रायपुर: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग के लिए प्रचार अभियान खत्म होने में सिर्फ 2 दिन बचा है. इस बीच सभी पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस के नेता लगातार दूसरी बार सरकार में आने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने केंद्रीय नेताओं और दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों की फौज चुनावी मैदान में उतार दी है. इस बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महादेव के नाम पर घोटाला किया है. अब भगवान महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं.
इससे पहले 18 अक्टूबर को कवर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हिमंता ने कहा था कि हमने वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर बनाएंगे. हमने अपना वादा पूरा कर दिया. आप सभी जनवरी में अयोध्या जाकर भगवान राम का आशीर्वाद ले सकते हैं. इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 सालों तक देश पर राज किया है, लेकिन राम मंदिर के निर्माण के लिए कांग्रेस ने कोई भी काम नहीं किया. कांग्रेस ने हमेशा से बाबर का समर्थन किया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से किया हर वादा पूरा किया है.
बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि बाबर ने राम मंदिर को तोड़ा था. हमें अब आज के बाबर पर भी नजर रखनी है. फिर से समाज में बाबर को नहीं आने देना है. असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से ही राज्य लगातार पिछड़ रहा है. भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरियां नहीं दे पा रही है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…