November 13, 2024
Advertisement
CERT ALERT: सीईआरटी ने साइबर स्कैम से बचने के लिए बताए तरीकें

CERT ALERT: सीईआरटी ने साइबर स्कैम से बचने के लिए बताए तरीकें

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 20, 2023, 8:21 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः अक्टूबर के महीने में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) साइबर जागरूकता अभियान चला रही हैं। । सीईआरटी का उद्देश्य बस लोगों को साइबर सिक्योरिटी और स्कैम के बारे में जागरूक कराना है। इस बार का यह पूरा अभियान ऑनलाइन स्कैम और उससे बचने के तरीके को लेकर है। सीईआरटी ने कुछ चर्चित स्कैम के बारे में जानकारी दी है और साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताए हैं।

ओटीपी फ्रॉड 

वन टाइम पासवर्ड फ्रॉड देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। साइबर चोर अपनी पूरी एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगाते हैं ताकि उन्हें आपका ओटीपी मिल जाए। ओटीपी देनें की वजह से आपके बैंक के सारे पैंसे जा सकते हैं। इसी लिए कभी गलती से भी किसी को भी ओटीपी ना बताएं।

यूपीआई मनी रिक्वेस्ट धोखाधड़ी

इस समय तो UPI मनी रिक्वेस्ट भी एक बड़ा फ्रॉड कि समस्या है। साइबर चोर लोगों से यूपीआई एप द्वारा पैसे के लिए अनुरोध करते हैं और लोगों को बताते हैं कि उन्होंने पैसे भेजे हैं, आपको सिर्फ पिन डालना है, उसके बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। इस तरह के स्कैम से बचकर रहें। पैसे लेने के लिए किसी तरह के पिन की जरूरत नहीं होती है।

बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया गया

ये साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। इसे चालू रखने के लिए आपको अपने आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। हकीकत यह है कि बैंक आपको कभी इस बात के लिए फोन नहीं करता है कि आपका खाता बंद हो जाएगा। इसके अलावा बैंक कभी भी आपकी निजी जानकारी फोन पर नहीं मांगता है।

केवाईसी विवरण अपडेट करें

साइबर के चोर लोगो को फोन करके कहते हैं कि केवाईसी करा लीजिए नहीं तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा और ट्रांजेक्शन करने में समस्या आ सकती हैं। यह लोग ऑनलाइन KYC के लिए आपके फोन में एक एप डाउनलोड कर के तथा उसी एप के द्वारा आपके फोन को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। केवाईसी कराने के लिए ये लोग आपका पैन कार्ड और आधार नंबर भी मांगते हैं।

बिजली भुगतान बकाएदार

अब तो बिजली के बिल को भी लेकर बहुत बड़ा स्कैम होने लगा हैं। लोगों के पास कॉल और मैसेज आते हैं और उनसे बताते हैं कि आज रात उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा तो अगर आप चाहते हैं कि बिजली कनेक्शन ना कटे, तो इसके लिए लिंक पर क्लिक करें। तो आप को एसा बिल्कूल ना करे , यह एक फर्जी लिंक होता है जिसके जरिए यह लोग ठगते है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन