नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014-15 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और अन्य मीडिया के माध्यम से विज्ञापन पर 5200 करोड़ रुपये खर्च किए. सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गुरुवार को यह जानकारी दी.
विवरण देते हुए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 2014-15 में 9 7 9 .78 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, वहीं साल 2015-16 में 1,160.16 करोड़ रुपये खर्च किए गये. जबकि 2016-17 में 1,264.26 करोड़ रुपये और साल 2017-18 में 1,313.57 करोड़ रुपये खर्च किए गये. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2018-19 में 7 दिसंबर तक 527.9 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
एक अन्य सवाल के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डा प्राधिकरण ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 27 हवाई अड्डों की देखरेख पर 2.61 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं हैरानी की बात तो ये है कि इन हवाई अड्डों से विमानों ने न तो उड़ान भरी और न ही वहां लैंडिंग हुई है.
देश में 2015-17 के दौरान एक अरब से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं 85,673 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. लोकसभा में जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक सवाल के लिखित उत्तर में जानकारी दी कि इस अवधि में 4,902 लोग और 82,146 पशु मारे गए हैं.
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…