Maharastra corona-omicron महाराष्ट्र. Maharastra corona-omicron देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में स्पेशल टीम भेजी है. यह विशेष टीम राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारीयों के साथ 4 से 5 दिन रहेंगी और कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों पर मिलकर काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने […]
महाराष्ट्र. Maharastra corona-omicron देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में स्पेशल टीम भेजी है. यह विशेष टीम राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारीयों के साथ 4 से 5 दिन रहेंगी और कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों पर मिलकर काम करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह विशेष टीम महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड उत्तर प्रदेश, और पंजाब में भेजी गई है. यह टीम विशेषकर उन राज्यों को भेजी गई जहां, कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलें सार्वधिक है और वैक्सीनेशन की रफ़्तार कम है. बता दें महाराष्ट्र में शनिवार को ओमिक्रॉन के 2 नए मामले मिलने के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आकड़ा 110 पहुंच गया है.
यह विशेष टीम राज्यों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन और कोरोना-ओमिक्रॉन के मामलों पर काम करेगी और राज्योें को इससे निपटने के लिए सुझाव देगी। इस विशेष टीम की हर शाम 7 बजे केंद्र के साथ मीटिंग होगी, जिसमें टीम के अधिकारीयों को दिन की रिपोर्ट, कठिनाइयों को केंद्र के सामने रखना होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह टीम राज्यों में खास तौर प रकोरोना-ओमिक्रॉन की मॉनिटरिंग, जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल से जुड़े सभी अहम मुद्दों पर राज्य की मदद करेगी। इसके अलावा यह टीम राज्यों में अस्पतालों का जायजा लेगी और हॉस्पिटल में बेड्स, वेंटीलेटर , ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन की उपलब्धता का आंकलन करेगी।