Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार की सौगात, 1 अप्रैल से लागू होगी नई दरें

मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार की सौगात, 1 अप्रैल से लागू होगी नई दरें

नई दिल्ली : मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है. वित्त वर्ष 2023-24 मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों की 1 अप्रैल से मजदूरी दरों में बढ़ोतरी होगी. मजदूरी दरों में बढ़तोरी के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्र सरकार के अधीन आने वाले केंद्रीय […]

Advertisement
मनरेगा मजदूरी
  • March 26, 2023 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है. वित्त वर्ष 2023-24 मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों की 1 अप्रैल से मजदूरी दरों में बढ़ोतरी होगी. मजदूरी दरों में बढ़तोरी के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्र सरकार के अधीन आने वाले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 24 मार्च को इसकी अधिसूचना जारी की.

हरियाणा में सबसे ज्यादा मिलती है मजदूरी

पूरे देश में सबसे अधिक मनरेगा में मजदूरी हरियाणा में मिलती है . हरियाणा में प्रतिदिन 357 रुपये मजदूरी मिलती है. वहीं एमपी और छत्तीसगढ़ में सबसे कम मजदूरी मिलती है. दोनों राज्यों में 221 रुपये मजदूरी मिलती है. केंद्र सरकार 7 रुपए से लेकर 26 रुपए तक मजदूरी में बढ़ोतरी की है जो 1 अप्रैल से लागू होगी. पिछले वर्ष मनरेगा में बढ़तोरी सबसे अधिक राजस्थान में हुई थी जो 255 रुपये प्रतिदिन है. इस साल बिहार और झारखंड में मनरेगा मजदूरी में 8 फीसद की वद्धि दर्ज की है. दोनों राज्यों में प्रति दिन की मजदूरी 210 रुपये थी. 2 से 10 प्रतिशत के बीच राज्यों में मनरेगा मजदूरी बढ़ेगी. कर्नाटक, मेघालय, गोवा और मणिपुर में सबसे कम मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी हुई है.

ग्रामीण परिवार को मिलता है 100 दिन का रोजागार

मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम सरकार के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है. इस योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लागू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक साल में 100 दिन गारंटीकृत मजदूरी प्रदान किया जाता है. मनरेगा 2 फरवरी 2006 में लागू हुआ था. मनरेगा प्रथम चरण में 27 जिलों और 200 जिलों में लागू किया गया था और 2008 में पूरे देश में लागू कर दिया गया था.

IPL 2023 Rules: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023, जानिए टूर्नामेंट के 5 नए नियम

Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? सुलझ गया मामला!

Advertisement