रांची, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद एक एडवाइज़री जारी की है, एडवाइजरी जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा है कि रोपवे प्रोजेक्ट का संचालन और उसका रख-रखाव बिल्कुल मानकों पर होना चाहिए. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने झारखंड के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा […]
रांची, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद एक एडवाइज़री जारी की है, एडवाइजरी जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा है कि रोपवे प्रोजेक्ट का संचालन और उसका रख-रखाव बिल्कुल मानकों पर होना चाहिए.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने झारखंड के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि राज्य सरकार सेफ्टी ऑडिट के लिए किसी क्वालिफाइड कंपनी को लगाए, एवं हर रोपवे प्रोजेक्ट के मेंटनेंस मैनुअल बाकायदा तैयार किए जाने चाहिए.
बता दें देवघर रोपवे हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. रविवार को दो महिलाओं की मौत हुई, बीते दिन बेल्ट टूटने की वजह से एक युवक की मौत हुई और आज रस्सी टूटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक त्रिकूट पर्वत रोपवे ट्राली नंबर 7 में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा था, इस दौरान एक महिला को रस्सी के सहारे निकाला जा रहा था. कमांडो महिला को ट्रॉली से निकालकर हेलीकॉप्टर में ऊपर की ओर ले जा रहे थे, लेकिन अचानक केबिन में धमाका हुआ, जिसकी वजह से महिला को हेलीकाप्टर से ऊपर लाने की बजाय, रस्सी के सहारे नीचे उतारा जा रहा था. इसी दौरान रस्सी में झटका लगा और रस्सी टूट गई, जिसकी वजह से महिला नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब रोपवे पर नीचे से आ रही ट्राली ऊपर से जा रही ट्राली से टकरा गई. इस टक्कर में रोपवे पर सवार कई लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त दो दर्जन से अधिक ट्रालियां हवा में थी, जिसमें से कई लोगों को तुरंत आनन-फानन में सुरक्षित उतारा गया था, और बाकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.