नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इतना ही नहीं इसी बीच देश में एक नया संक्रमण भी आ चुका है. ऐसे में केंद्र ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली, केरल, और महाराष्ट्र समेत सात राज्यों को पत्र लिखा है. इस पत्र में आगामी त्योहारों को लेकर […]
नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इतना ही नहीं इसी बीच देश में एक नया संक्रमण भी आ चुका है. ऐसे में केंद्र ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली, केरल, और महाराष्ट्र समेत सात राज्यों को पत्र लिखा है. इस पत्र में आगामी त्योहारों को लेकर और त्योहारी सीजन को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण द्वारा दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा और तमिलनाडु के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को पत्र भेजा गया है. इन पत्रों में प्रत्येक राज्य को उन जिलों की अलग-अलग जानकारी दी गई है, जहां कोरोना संक्रमण में पिछले एक महीने में तेजी से इजाफा हुआ है.
केंद्र ने अपने इस पत्र में सभी को राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन में अधिकतम सतर्कता बरतने के लिए कहा है. इसके अलावा कोविड मानकों का पालन सख्ती से करने. की भी हिदायत दी गई है. इसके अलावा इस पत्र में राज्यों को संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की समुचित व्यवस्था और पूरी प्रक्रिया का पालन करने के लिए भी कहा गया है. पत्र में कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की बात पर भी जोर दिया गया है. केंद्र ने सभी राज्यों को सभी संदिग्ध व्यक्तियों के एकत्र किए गए नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने की सलाह दी है. भूषण कहते हैं कि कोविड संक्रमण से निपटने के संसाधनों की देश में कोई कमी नहीं है. आवश्यकता पड़ते पर राज्यों को इनका पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।
गौरतलब हो कि देश में कई राज्यों में फिर से कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है. इन राज्यों में से सबसे खराब स्थिति इस समय महाराष्ट्र और दिल्ली की है. जहां महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 2000 के करीब नए मामले देखे गए हैं. इस दौरान 9 कोरोना मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई. हर साल त्योहारों के सीज़न में भी कोरोना के केसेस में उछाल देखने को मिलता है. फिलहाल दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा और तमिलनाडु राज्यों में करना के मामलों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया