नई दिल्ली. केंद्र सरकार चाहती है कि मोदी सरकार की विभिन्न सामाजिक सरकारी योजनाओं के लाभार्थी वीडियो के माध्यम से मोदी सरकार को धन्यवाद दें. इसके लिए माहिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. मंत्रालय के द्वारा राज्य सरकार को लिखे पत्र के अनुसार सभी राज्य सरकारें मोदी सरकार की समाजिक योजनाओं के लाभार्थियों से सरकार को धन्यवाद देने वाले वीडियो शूट करवाएं या लाभार्थियों से पहले से शूट करे हुए वीडियो प्राप्त करें. इन वीडियो को मंत्रालय के द्वारा चलाये जा रहे सोशल अकाउंटों पर प्रसारित किया जाना चाहिए.
अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार माहिला एवं बाल विकास मंत्रालय मोदी सरकार की पिछले चार वर्षों में किए गए महत्वपूर्ण कामों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना चाहता है. इसके लिए मंत्रालय ने 31 मई को लिखे पत्र में निर्देश दिया कि सभी राज्यों में ब्लॉक और जिला स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं को चलाने वाले अधिकारी दो दिनों में लाभार्थियों के वीडियो शूट करके मंत्रालय को भेजें. मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक फिक्स फॉर्मेट में स्क्रिप्टिंग और वीडियो शूट करने का आदेश जारी किया था.
माहिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों को जारी एक फिक्स फॉर्मेट के अनुसार योजनाओं के लाभार्थियों को पहले अपना नाम और लोकेशन बताना था. उसके बाद सरकारी योजना ने उन्हें कैसे लाभ पहुंचाया और अंत में इन योजनाओं के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद देना शामिल था. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के कहा कि पहले से निर्धारित फॉर्मेट का पालन करते हुए पिछले चार वर्षों में किए गए इस मंत्रालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को उजागर करने वाले वीडियो भेजें. हर वीडियो के अंत में लाभार्थी को बोलना था कि मैं इस योजना के लिए मोदी सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं/ चाहती हूं.
राखी(नाम परिवर्तित) ने बताया कि #OneStopCentre ने रहने के लिए जगह दिलाने में उनकी मदद की। इस स्कीम से महिलाओं की बहुत मदद हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया। #SaafNiyatSahiVikas#48MonthsofTransformingIndiahttps://t.co/NSm0f0x89D pic.twitter.com/XsGoACqdDt
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) June 14, 2018
कुछ इसी प्रकार के निर्देश केंद्र सरकार ने सभी राज्य अधिकारियों के साथ समूह के सदस्यों को एक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड ने इन निर्देशों की समीक्षा की है. जिसमें अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना (प्रधान मंत्री की मातृत्व लाभ योजना) के लाभार्थियों से वीडियो मांग रहा है. मोदी सरकार की पिछले 4 साल की उपलब्धियों को बताने वाले ये वीडियो भी ,सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाएंगे. उपरोक्त प्रकार के कुछ वीडियो माहिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किए हैं.
सुजाता (नाम परिवर्तित) मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए बताती है कि #OneStopCentre द्वारा उनके ससुराल वालों की काउंसलिंग होने के बाद अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है।#SaafNiyatSahiVikas#48MonthsofTransformingIndiahttps://t.co/NSm0f0x89Dhttps://t.co/1PjrNO9waP pic.twitter.com/qVssExa2yO
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) June 13, 2018